जिला स्क्रिनिंग समिति से मिलेगी स्वीकृति
सहायक निदेशक ने बीडीओ से मांगा आवेदन
गोपालगंज : अब विकलांगों को बीडीओ ट्राइ साइकिल मुहैया करायेंगे. इसको लेकर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. सहायक निदेशक के द्वारा सभी बीडीओ से जमा वैसे आवेदन की मांग की गयी है, जो विकलांगों के द्वारा ट्राइ साइकिल मुहैया करायी जाने को लेकर जमा है.
सभी प्रखंडों से आवेदन प्राप्त हो जाने के बाद जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में होगी, जिसमें प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की जायेगी. स्वीकृति मिलने का पत्र लाभुकों को सौंपा जायेगा. लाभुक स्वीकृति पत्र के आधार पर ही बीडीओ अपने प्रखंड के लिए ट्राइसाइकिल प्राप्त करेंगे. सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक ने कहा है कि प्राप्त आवेदनों को जांच कर संतुष्ट हो लें कि लाभुक के द्वारा इसके पूर्व में ट्राइसाइकिल का लाभ तो नहीं लिया गया है. आवेदन पत्र के साथ लाभुक को शपथ पत्र देना होगा कि उनके द्वारा तीन वर्षों के अंदर ट्राइसाइकिल प्राप्त नहीं की गयी है.
वही विकलांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति, ट्राइसाइकिल का लाभ लेने के लिए 40 प्रतिशत विकलांगता जरूरी है. परिचय पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति भी होनी चाहिए. अगर लाभुक गरीबी रेखा के दायरे में है तो बीपीएल सूची की छाया प्रति देनी होगी. अगर एपीएल धारियों की सूची में है तो एक लाख रुपये आय तक का प्रमाण पत्र की छाया प्रति देनी होगी.