अपहरण के बाद छह लाख मांगी गयी थी फिरौती
Advertisement
मांझा से अगवा युवक नेपाल से बरामद
अपहरण के बाद छह लाख मांगी गयी थी फिरौती गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन टोले से अगवा युवक को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया है. नेपाल में व्यवसाय कराने का झांसा देकर गोरखपुर के युवक ने अपहरण किया था. रक्सौल पुलिस के सहयोग से युवक को सकुशल बरामद करने के […]
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन टोले से अगवा युवक को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया है. नेपाल में व्यवसाय कराने का झांसा देकर गोरखपुर के युवक ने अपहरण किया था. रक्सौल पुलिस के सहयोग से युवक को सकुशल बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. गोपालगंज के एसपी रवि रंजन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अपहरण के बाद लाल बाबू सिंह के पुत्र अर्जुन कुमार को नेपाल में रखा गया था.
अपहर्ताओं ने नेपाली नंबर से परिजनों के पास कॉल करके छह लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद किया गया. अपहरणकांड में गोरखपुर के अजरौली थाना क्षेत्र के बाड़वा गांव निवासी गुड्डु सिंह उर्फ राजू की
मांझा से अगवा युवक नेपाल…
संलिप्तता पायी गयी. मांझा थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन टोला निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र अर्जुन कुमार का अपहरण गत 21 मई को कर लिया गया था. अपहरण के बाद पुलिस ने मांझा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले में परिजनों को तत्काल कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया था. परिजनों इस मामले में एसपी से लेकर डीआइजी तक गुहार लगायी थी.
थानाध्यक्ष की रही महत्वपूर्ण भूमिका : अगवा युवक को बरामद करने में मांझा के नवागत थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस ने अपहरण के बाद फिरौती मांगने पर ही कॉल को डिटेक्ट कर लिया था. टेक्निकल जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि युवक को अगवा करने के बाद नेपाल में रखा गया है. रक्सौल पुलिस के सहयोग से युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement