बैकुंठपुर : सीएचसी में सोमवार को आइपीइ ग्लोबल कालाकोर संस्था के सौजन्य से कालाजार नियंत्रण सह जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ मैरीन व जिला समन्वयक बीके सिंह की देखरेख में 125 मरीजों की जांच की गयी. जांच के दौरान 19 लोगों में कालाजार के संदिग्ध लक्षण पाये गये.
कालाजार के संदिग्ध मरीजों में रेवतीथ गांव की राधिका देवी, जूही कुमारी, कलावती देवी, गुड़िया कुमारी, फूलतारा कुमारी, अवधेश मांझी तथा फैजुल्लाहपुर गांव के रितिक राज, अंजली कुमारी, पप्पू कुमार, खैराआजम दलित बस्ती की फुलझड़ी देवी, प्रियंका कुमारी, रामावती देवी, विश्वकर्मा पंडित, बच्चा लाल सहनी, कविता देवी, देवंती देवी शामिल हैं.
वहीं, कतालपुर की निक्की कुमारी, चित्ररेखा शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि कालाजार के संदिग्ध मरीजों की खून जांच करायी जायेगी. यदि जांच के बाद कालाजार के लक्षण पॉजिटिव पाये गये, तो वैक्सीन सहित अन्य दवाएं अस्पताल की ओर से मरीजों को दी जायेंगी. कैंप में डॉ जेएन तिवारी, डॉ समीर कुमार श्रीवास्तव, डॉ जेड अहमद व स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार आदि शामिल थे.