पहली पत्नी की शिकायत पर बरात निकलने के दौरान पुलिस की कार्रवाई
Advertisement
दूसरी शादी करने बरात लेकर निकला था, पहुंच गया हवालात
पहली पत्नी की शिकायत पर बरात निकलने के दौरान पुलिस की कार्रवाई महम्मदपुर थाने के कबीरपुर गांव का मामला सिधवलिया : दूसरी शादी करने के लिए बरात निकालना एक युवक महंगा पड़ गया. पहली पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया. पूरी रात उसे हवालात में गुजारनी पड़ी. […]
महम्मदपुर थाने के कबीरपुर गांव का मामला
सिधवलिया : दूसरी शादी करने के लिए बरात निकालना एक युवक महंगा पड़ गया. पहली पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया. पूरी रात उसे हवालात में गुजारनी पड़ी. मामला महम्मदपुर थाने के कबीरपुर गांव का है. दुर्गा शर्मा के पुत्र सुभाष शर्मा की शादी वर्ष 2015 में सीवान की सुनीता देवी के साथ हुई थी.
इस बीच दोनों को एक वर्ष का एक बेटा भी हुआ है. सुनीता अपने मायके गयी थी. इसी बीच शुक्रवार की शाम बरात सजा कर सुभाष शर्मा अपनी दूसरी शादी रचाने की तैयारी करने लगा. इसकी सूचना सुनीता को मिल गयी. महिला भागते हुए महम्मदपुर थाने पहुंची और पुलिस को सारा माजरा बताया. आनन-फानन में पुलिस ने कबीरपुर गांव से सुभाष शर्मा को हिरासत में ले लिया.
दूल्हे को थाने लेकर जाने की सूचना मिलते ही बराती वाहन से उतर कर भाग खड़े हुए. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गयी है. शनिवार को दोनों पक्षों के लोगों की बैठक हुई. पुलिस के सामने युवक ने दूसरी शादी नहीं करने की बात कहते हुए माफी मांगी. वह पहली पत्नी को अपने साथ रखने के लिए राजी हो गया. पुलिस ने दोनों को साथ रहने के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि दोनों ने आपस में समझौता किया. महिला के कहने पर पति के साथ भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement