गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के गोसाई टोले में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश में सगे भाइयों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. बचाने आयी घायल भाइयों की मां को भी चाकू घोंप कर घायल कर दिया गया. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वारदात के बाद पीड़ित परिजन दहशत में हैं. पुलिस ने इस मामले में घायलों का फर्द बयान दर्ज कर मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बिरवट गांव निवासी जावेद अहमद का परिवार नगर थाना क्षेत्र के गोसाई टोले में रहता था. बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य अपने घर पर थे, तभी पांच-सात युवक हथियार से लैस होकर घर में घुस आये. युवकों ने जावेद अहमद और उसके छोटे भाई अल्ताफ राजा को चाकू मार कर दिया.