12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल बिजली की होगी कटौती 25 मेगावाट से चलेगा काम

ग्रिड में काम होने से आयेगी बाधा गोपालगंज : पावर ग्रिड में मेंटेनेंस का काम होने के चलते 25 मई (गुरुवार) को रोटेशन से बिजली मिलेगी. 25 मेगावाट से काम चलाना होगा. ऐसे में बिजली कंपनी गुरुवार को बिजली आपूर्ति में भारी कटौती करेगी. इससे पूरा जिला कुप्रभावित होगा. गोपालगंज ग्रिड के पूर्वी भाग में […]

ग्रिड में काम होने से आयेगी बाधा

गोपालगंज : पावर ग्रिड में मेंटेनेंस का काम होने के चलते 25 मई (गुरुवार) को रोटेशन से बिजली मिलेगी. 25 मेगावाट से काम चलाना होगा. ऐसे में बिजली कंपनी गुरुवार को बिजली आपूर्ति में भारी कटौती करेगी. इससे पूरा जिला कुप्रभावित होगा. गोपालगंज ग्रिड के पूर्वी भाग में चार लाख केवीए संचरण सारिणी में गुरुवार को मेंटेनेंस काम होना है. इसके कारण गोपालगंज ग्रिड पूर्णत: बंद रहेगा. ऐसे में जिले को सीवान ग्रिड से बिजली की आपूर्ति करायी जायेगी.
जिला में प्रतिदिन कम-से-कम 50 मेगावाट बिजली की जरूरत है. गुरुवार को सीवान से जो बिजली प्राप्त होगी वह महज दो सौ केवीए तथा 25 मेगावाट होगी. ऐसे में पूरे जिले को बिजली रोटेशन में दी जायेगी. आपूर्ति की यह बाधा सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक होगी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने कहा कि संचरण सारिणी में काम होने के चलते गुरुवार को सीवान ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की जायेगी, जो रोटेशन में होगी. सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक जिलावासियों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पायेगी. पुन: शाम से पूर्व की तरह आपूर्ति शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें