गोपालगंज : पंचदेवरी के चर्चित फर्नीचर कारोबारी मुमताज अंसारी हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर लिये जाने का दावा किया है. कारोबारी की हत्या के पीछे पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद था. शनिवार को एसपी रविरंजन कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की जानकारी दी है. गिरफ्तार अपराधी कटेया थाने के जमुनाहां गांव के निवासी मुन्ना साह तथा भोरे थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के निवासी अप्पु सिंह उर्फ संजीव सिंह बताये गये हैं.
दोनों के पास से दो कट्टे, दो कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी है, जबकि हत्याकांड में संलिप्त मुन्ना मिश्रा, ब्रजेश, विकास सिंह के शामिल होने की बात सामने आयी है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास होने की बात बतायी है. हरियाणा के मुलाना थाना, भोरे, जादोपुर तथा कटेया में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. पंचदेवरी के प्रमुख फर्नीचर कारोबारी की हत्या गत छह अप्रैल को दुकान से घर जाने के दौरान रास्ते में गोली मार कर दी गयी थी.
वारदात के बाद हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में गठित पुलिस अधिकारियों की टीम भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार, कटेया के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, फुलवरिया के थानाध्यक्ष नवीन कुमार, रामसेवक रावत, विकास कुमार सिंह, प्रेमप्रकाश राय ने कार्रवाई की. पुलिस ने कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मुन्ना साह के बीच पैसे के लेन-देन का विवाद था. इसको लेकर कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा से षड्यंत्र रच कर मुमताज अंसारी की हत्या की साजिश रची गयी थी.