17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे-छपरा के बीच मंगलवार से चलेंगी ट्रेनें, िमलेगी राहत

राहत. सारण और गोपालगंज की 23 लाख की आबादी को मिलेगी सुविधा चौथी बार रेलवे ने की ट्रेनों के परिचालन की घोषणा रेल मंत्रालय ने चौथी बार थावे-छपरा के बीच ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. अब मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू होना है. इसकी आधिकारिक घोषणा होने के साथ ही स्थानीय अधिकारी […]

राहत. सारण और गोपालगंज की 23 लाख की आबादी को मिलेगी सुविधा

चौथी बार रेलवे ने की ट्रेनों के परिचालन की घोषणा
रेल मंत्रालय ने चौथी बार थावे-छपरा के बीच ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. अब मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू होना है. इसकी आधिकारिक घोषणा होने के साथ ही स्थानीय अधिकारी तैयारी में जुट गये हैं.
थावे/ बैकुंठपुर : यह राहत भरी खबर है. थावे-छपरा रेलखंड पर सवारी गाड़ियों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जायेगा. छोटी लाइन से बड़ी लाइन में परिवर्तित होने के बाद इस रेलखंड पर दो वर्ष, एक माह नौ दिन बाद परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. इससे छपरा और गोपालगंज जिलों की करीब 23 लाख की आबादी रेल सेवा से फिर जुड़ जायेगी.नौ मई को शाम 4.40 बजे नागपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलमंत्री सुरेश प्रभु तथा थावे स्टेशन पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन करेंगे.
इस दौरान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, जनक राम, गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी, डीआरएम एसके झा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा मौजूद होंगे. दोनों जंकशनों पर ट्रेन चलाने की सभी आवश्यक तैयारियां रेल प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के डीपीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि सवारी गाड़ियों को शेड्यूल के अनुसार चलाया जायेगा. थावे जंकशन से दो पैसेंजर ट्रेन छपरा के लिए रवाना होंगी, जबकि छपरा जंकशन से दो ट्रेनें थावे के लिए चलेंगी.
यात्री संगठन करेंगे स्वागत : पहली बार चलने वाली ट्रेनों का स्वागत करने के लिए जिले के विभिन्न यात्री संगठनों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की तरफ से चालक और गार्ड को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया जायेगा.
ट्रेन परिचालन के लिए पूर्व विधायक ने दी रेल प्रशासन को चेतावनी : बैकुंठपुर . पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने रेल प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर दस मई तक थावे-छपरा रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन नहीं किया गया, तो जदयू कार्यकर्ताओं के साथ वे उग्र आंदोलन करेगे.
उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. जिसका खामियाजा रेलखंड से जुडे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. नतीजतन बार-बार लोकार्पण की तिथि बदली जा रही है.
उद्यमिता राज्यमंत्री थावे से करेंगे रेलखंड का शुभारंभ
रेलखंड पर चल सकती हैं एक्सप्रेस ट्रेनें : संभावना जतायी जा रही है कि उद्घाटन के दौरान रेलमंत्री इस रेलखंड पर गुवाहाटी से छपरा-थावे-नयी दिल्ली होकर जम्मू तक जाने वाली अंत्योदय और तेजस एक्सप्रेस का फेरा बदल कर इस रेलखंड से जोड़ने की भी घोषणा कर सकते हैं. इसको लेकर पहले से सांसद जनक राम और बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी के द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनों के चलाने की मांग की जा चुकी है. एडीआरएम संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि धीरे-धीरे इस रेलखंड पर और भी सवारी गाड़ी ,डीएमयू तथा लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी जा सकती हैं. हालांकि ट्रेनों का टाइम टेबल कोर्ट -कचहरी, नौकरी- पेशा और छात्रों के पठन- पाठन का समय ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है. वैसे इस रेलखंड पर बायो टॉयलेट युक्त ट्रेनों का ही परिचालन किया जाना पहले से तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें