पहल. शिक्षक व रसोइयों को भी मिलेगी शौचालय की सौगात
Advertisement
एक माह में बनेंगे 55 सौ घरों में शौचालय
पहल. शिक्षक व रसोइयों को भी मिलेगी शौचालय की सौगात निर्माण के बाद मिलेगी 12 हजार रुपये की राशि छात्र-छात्राएं अभिभावकों को लिखेंगे अनुरोध पत्र गोपालगंज : अब सरकार के द्वारा सभी शिक्षकों एवं स्कूलों में भोजन बनानेवाली रसोइयों को शौचालय की सौगात दी जायेगी. इसको लेकर डीएम राहुल कुमार ने शिक्षा विभाग की बैठक […]
निर्माण के बाद मिलेगी 12 हजार रुपये की राशि
छात्र-छात्राएं अभिभावकों को लिखेंगे अनुरोध पत्र
गोपालगंज : अब सरकार के द्वारा सभी शिक्षकों एवं स्कूलों में भोजन बनानेवाली रसोइयों को शौचालय की सौगात दी जायेगी. इसको लेकर डीएम राहुल कुमार ने शिक्षा विभाग की बैठक के दौरान सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भरत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं रसोइयों के घरों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
इसके लिए डीएम राहुल कुमार के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को एक माह का अल्टीमेटम दिया गया है. शौचालय निर्माण के बाद सभी शिक्षक एवं रसोइया शौचालय निर्माण से संबंधित शपथपत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे, जिसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिला स्वच्छता कोषांग को मुहैया कराया जायेगा. प्रशासन के द्वारा एक माह के अंदर 55 सौ घरों में शौचालय निर्माण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों के खातों में 1200 रुपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से मुहैया करायी जायेगी. वहीं, स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनके अभिभावकों के नाम अनुरोध पत्र भी लिखवाया जायेगा कि वे शौचालय निर्माण कराएं.
अगर घर में पूर्व से शौचालय का निर्माण हुआ है तो उसका उपयोग अवश्य करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement