मीरगंज में वारदात : घायल कर्मी सीवान के कपड़ा व्यवसायी का सेल्समैन
मीरगंज (गोपालगंज) : मीरगंज थाने के बड़कागांव में हथियारबंद बाइक सवार छह अपराधियों ने सीवान के कपड़ा कारोबारी के सेल्समैन से तीन लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने सेल्समैन को मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने घायल सेल्समैन को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. रुपये लूटने के बाद अपराधी बड़कागांव की तरफ भाग निकले. वहीं, इस मामले में उचकागांव थाने की पुलिस ने बरगछिया में एक संदिग्ध के घर छापेमारी की.
पुलिस आरोपित सेराजुल हक उर्फ पिंटू के घर पहुंची और उसके गाड़ी के कागजात मांगे, तो आसपास की महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस को भाग कर जान बचानी पड़ी. बताया जाता है कि सीवान के विक्की हैंडलूम के दो कर्मी राजेश कुमार व बाबा भोरे-कटेया बाजार से लहना वसूल कर बाइक से शनिवार की देर शाम सीवान लौट रहे थे. मीरगंज थाने के बड़कागांव के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही छह अपराधियों ने
व्यवसायी के कर्मी से तीन…
ओवरटेक कर उनको रोक दिया. हथियार निकाल कर दोनों के साथ मारपीट की. इसके बाद बैग में वसूली के तीन लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना पीड़ित सेल्समैन के मालिक ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मीरगंज के थानाध्यक्ष बीपी आलोक, उचकागांव थानाध्यक्ष व हथुआ एसडपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी.
पुलिस की अलग-अलग टीम रात भर इलाके में छापेमारी करती रही. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई युवकों से पूछताछ की भी है. हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तियाज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही लूटकांड का खुलासा कर लिया जायेगा.
सेल्समैन को लुटेरों ने मारपीट कर घायल िकया
पुलिस ने बरगछिया में एक संदिग्ध के घर छापेमारी की
महिलाओं ने पुलिस पर िकया हमला, जान बचा कर भागे पुलिसकर्मी