गोपालगंज : अब सरकारी कार्यालयों में महिला कर्मियों के बच्चों की देखरेख के लिए पालना घर बनेगा. इसको लेकर महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक डॉ एन विजय लक्ष्मी ने डीएम राहुल कुमार को पत्र भेज कर निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जिले के वैसे सरकारी संस्थान जहां 25 महिलाएं कार्यरत हों, वैसी संस्था के प्रधान के द्वारा बच्चों के लिए पालना घर का संचालन किया जाये. पालना घर में कामकाजी महिलाओं के छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों की देखरेख किया जा सके.
इस योजना का उद्देश्य किसी भी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मियों की सुविधा के लिए प्रभावी बनाया गया है. ताकि कामकाजी महिलाओं को अपनी ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. गत तीन अप्रैल को लोक संवाद कार्यक्रम के तहत महिला कर्मियों के द्वारा मुख्यमंत्री को इसका सुझाव दिया गया था, सुझाव पर पहल करते हुए मुख्यमंत्री के द्वारा महिला विकास निगम को पालना घर संचालन का निर्देश दिया गया.