गोपालगंज : पिता ने भूसा लाने के लिए दबाव बनाया, तो तीन बेटियों ने जहर खा लिया. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. गांव के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. नगर थाने के नवादा रजोखर गांव में गुरुवार की सुबह सात बजे दिनेश ठाकुर अपनी बेटियों से भूसा लाने के लिए दबाव बना रहे थे. इससे नाराज बेटी प्रतिमा कुमारी (26 वर्ष), मुन्नी कुमारी (18 वर्ष) व नीसा कुमारी (16 वर्ष) ने जहर खा लिया.
इससे स्थिति जब बिगड़ने लगी, तो परिजनों की नजर इन पर पड़ी. तत्काल इन्हें अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण कई महीनों से घर में तनाव चल रहा था. आरोप है कि बहू के कहने पर पिता दिनेश ठाकुर बेटियों को प्रताड़ित करते थे. इसके चलते तीनों बेटियों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. डॉ आरके सिंह नग ने बताया कि प्रतिमा कुमारी ने सल्फास की दो गोली खा ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.