12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षक संघ का गठन

गोपालगंज : समान काम के लिए समान वेतन को लेकर आंदोलन की सफलता के लिए बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा का गठन किया गया है. उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष मोरचा में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के […]

गोपालगंज : समान काम के लिए समान वेतन को लेकर आंदोलन की सफलता के लिए बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा का गठन किया गया है. उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष मोरचा में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष सम्मिलित हैं.

इसकी सफलता को लेकर एक बैठक वीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित की गयी. जिला अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में समान काम के लिए समान वेतन के लिए चल रहे आंदोलन को सफल बनाने को लेकर 17 अप्रैल को आंबेडकर चौक पर शिक्षक सत्याग्रह सह धरना का कार्यक्रम 11 बजे से होगा.

शिक्षक अपनी चटानी एकता का परिचय देते हुए ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करायेंगे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बात नहीं मानती है, तो 19 अप्रैल से विद्यालयों तालाबंदी कर शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मौके पर डॉ सुशील कुमार सिंह, राघवेंद्र मिश्र, जय नारायण सिंह, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, कौशर अली, कमलेश्वर प्रसाद, राजीव रंजन, वीरेंद्र प्रसाद व नागेंद्र राम आदि थे.

आज होगा शिक्षक सत्याग्रह सह धरना कार्यक्रम
मांगें नहीं माने जाने पर 19 से होगी स्कूलों में तालाबंदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें