मनमानी. बुधवार को ओपीडी में ढूंढ़ने से भी नहीं मिले एक भी डॉक्टर
Advertisement
औषधि विभाग में 12.30 बजे लगा ताला
मनमानी. बुधवार को ओपीडी में ढूंढ़ने से भी नहीं मिले एक भी डॉक्टर आइएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है. यहां डाॅक्टर के आने का कोई टाइम-टेबल भी नहीं है. बुधवार को ‘प्रभात खबर’ की टीम दोपहर 12.30 बजे जब ओपीडी पहुंची, तो मरीज इलाज कराये […]
आइएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है. यहां डाॅक्टर के आने का कोई टाइम-टेबल भी नहीं है. बुधवार को ‘प्रभात खबर’ की टीम दोपहर 12.30 बजे जब ओपीडी पहुंची, तो मरीज इलाज कराये बिना लौट रहे थे. प्रस्तुत है अस्पताल में आंखों देखी यह रिपोर्ट.
गोपालगंज : दोपहर के 12.30 बजे हैं. सदर अस्पताल के औषधि विभाग में ताला लटका है. बरामदे में मरीज डाॅक्टर का इंतजार कर रहे हैं. आगे बढ़ने पर डाॅक्टर का एक कमरा खुला है, लेकिन वहां कोई डाॅक्टर नहीं है. आने-जाने वालों से मरीज डाॅक्टर के बारे में पूछ रहे हैं. बुधवार को यह नजारा था सदर अस्पताल का, जहां 12.30 बजे ही ओपीडी में ढूंढ़ने से भी डाॅक्टर नहीं मिल रहे थे.
ऊमस भरी गरमी और धूप में खड़े मरीज इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें किसी भी डाॅक्टर का दीदार नहीं हुआ. नियमानुसार ओपीडी का निर्धारित समय दोपहर दो बजे तक है. लेकिन, 12.30 बजे ही डाॅक्टरों का गायब हो जाना और कई विभागों में ताला लग जाना स्वास्थ्य विभाग की कार्यशौली पर सवाल खड़ कर रहा है.
दो घंटे इंतजार के बाद लौटा दिव्यांग : उचकागांव के बरारी जगदीश गांव से श्याम लाल महतो हड्डी रोग विशेषज्ञ से दिखाने के लिए पहुंचे थे. चलने में कठिनाई होने के कारण बेटे का सहारा लेकर अस्पताल किसी तरह से पहुंचे थे. ओपीडी में दोपहर 12.42 बजे पहुंचने के बाद कोई डॉक्टर नहीं मिला. अस्पताल प्रशासन को भला-बुरा कह कर मायूस श्याम लाल महतो लौट गये.
बैरंग लौटे मरीज, दो बजे तक चलानी है ओपीडी
12.32 बजे ओपीडी के आयुष विभाग में लगा ताला.
12.40 बजे आला छोड़ कर निजी क्लिनिक गये डाॅक्टर
12.38 बजे ओपीडी में डाॅक्टर का इंतजार करतीं महिलाएं
12.42 बजे डाॅक्टर के इंतजार के बाद बेटे के साथ लौटता दिव्यांग
जांच कर होगी कार्रवाई
ओपीडी में डॉक्टर गायब थे इसकी जानकारी मुझे नहीं है. आपके द्वारा सूचना मिली. संज्ञान में लेकर मामले की जांच होगी. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, सीएस, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement