थावे : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में दो दिवसीय थावे महोत्सव का आगाज सोमवार को देवी की महाआरती से हुआ. मां सिंहासनी के पवित्र स्थल पर होमगार्ड के मैदान में छठे महोत्सव में यूपी और बिहार के हजारों की संख्या में दर्शकों की मौजूदगी के बीच रंगारंग शुभारंभ हुआ. थावे महोत्सव समारोह का उद्घाटन सांसद जनक राम, आयुक्त नर्वदेश्वर लाल तथा डीआइजी अजीत कुमार राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद गोपालगंज की ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों
Advertisement
महाआरती के साथ थावे महोत्सव का हुआ आगाज
थावे : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में दो दिवसीय थावे महोत्सव का आगाज सोमवार को देवी की महाआरती से हुआ. मां सिंहासनी के पवित्र स्थल पर होमगार्ड के मैदान में छठे महोत्सव में यूपी और बिहार के हजारों की संख्या में दर्शकों की मौजूदगी के बीच रंगारंग शुभारंभ हुआ. थावे महोत्सव समारोह का उद्घाटन […]
महाआरती के साथ…
धरोहरों से सुसज्जित विरासत टू पुस्तक का विमोचन किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने गोपालगंज तथा थावे के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा की. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सारण आयुक्त ने कहा कि थावे महोत्सव का गौरव दूर-दूर से फैले यही हमारा संकल्प और कामना है और इसलिये ऐसे कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है. पर्यटक क्षेत्र में थावे की आपार संभावनाएं हैं. सांसद जनक राम ने कहा कि थावे का इतिहास अति प्राचीन है. यह पर्यटक स्थल ही नहीं,
बल्कि भक्ति और शक्ति का स्थल है. हम सभी मिलकर इसे राष्ट्रीय रूप देने का प्रयास करेंगे. डीएम राहुल कुमार ने कहा कि विरासत टू पुस्तक गोपालगंज का सामरिक इतिहास को दरसाती है. महोत्सव को ऊंचाई तक ले जाने के लिए पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में प्रशासन की ओर से प्रयास किया गया है और इसलिए इसमें राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कलाकारों को उतारा गया है. उद्घाटन के बाद थावे महआरती का आगाज शंखनाद से हुआ. इसके चंदन तिवारी ने भोजपुरी तान छेड़ कर दर्शकाें को झूमाया, वहीं तोची रैना ने सूफी गीतों की प्रस्तुति की. नीलम चौधरी एवं समूह द्वारा के नृत्य की प्रस्तुति से दर्शक भावविह्ल हो गये. उद्घाटन समारोह में विधायक सुबास सिंह, विधायक मो नेमतुल्लाह, विधायक रामसेवक, विधायक मिथिलेश तिवारी, भाजपा अध्यक्ष विनोद सिंह, थावे प्रखंड प्रमुख सोनाली कुमारी, एसपी रवि रंजन, डीडीसी दयानंद मिश्र, एनडीसी राजीव रंजन सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement