33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप पर भारी पड़ी आस्था

थावे मंदिर. हजारों भक्तों ने नवाये शीष, मां से मांगी सुख-समृद्धि थावे : गुरुवार को नेपाल, यूपी के सर्वाधिक भक्तों ने मां सिंहासनी के चरणों में शीष नवाये. मां से सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की गयी. सुबह चार बजे से दर्शन के लिए मंदिर खुला जो देर रात तक दर्शन जारी रहा. मां की […]

थावे मंदिर. हजारों भक्तों ने नवाये शीष, मां से मांगी सुख-समृद्धि

थावे : गुरुवार को नेपाल, यूपी के सर्वाधिक भक्तों ने मां सिंहासनी के चरणों में शीष नवाये. मां से सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की गयी. सुबह चार बजे से दर्शन के लिए मंदिर खुला जो देर रात तक दर्शन जारी रहा. मां की अाराधना से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. चिलचिलाती धूप पर आस्था भारी पड़ी. भक्त दर्शन के लिए कतार में लगे रहे.
भक्तों को कठिनाई न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से हर सुविधा पर ध्यान रखा गया. हालांकि भक्तों को इस बार सबसे अधिक कठिनाई शौचालय आदि को लेकर हो रही है. यूपी के कुशीनगर की पहुंची स्मिता रानी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार दर्शन के लिए आती हैं. इस बार पुजारियों के कारण थोड़ी से नाराजगी हुई. सुरक्षा के लिए बीडीओ मीनू कुमार, सीओ अनिल भूषण, थानेदार प्रवीण कुमार, बीएमपी एवं जिला पुलिस के साथ कैंप किये हुए थे.उचकागांव प्रखंड के घोड़ाघाट मंदिर पर चैत्र नवरात्र को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर माता रानी के दर्शन किये.
सुबह से ही घोड़ाघाट स्थित मां दुर्गे के मंदिर पर दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा. दो प्रखंडों के केंद्र पर होने के कारण इस मंदिर पर भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है. तांत्रिक सिद्धि के लिए भी लोग यहां पहुंचते हैं. दंत कथाओं के अनुसार थावे में माता के भक्त रहसु कतारा से चावल निकाल कर गरीबों में बांटता था. जब थावे के राजा को इस बात का पता चला, तो राजा सिपाहियों से रहसु को बुला कर माता रानी को बुलाने का आदेश करने लगे.
इसके बाद रहसु की पुकार पर मां जब कामख्या से चली थी, तो पटना, आमी के बाद घोड़ाघाट बाड़ गंगा नदी के किनारे पर रुक कर वहां के राजा को अंतिम चेतावनी दी थी तथा नहीं मानने पर मां थावे पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें