13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े स्कूलों में लगा नो सीट का बोर्ड

गोपालगंज : एक अप्रैल से नये सत्र की शुरुआत होनी है. स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है. शहर के नामचीन स्कूलों में सबसे अधिक भीड़ है. उनके यहां सीट से अधिक नामांकन होने की बात कही जा रही है. नामांकन के लिए अब अभिभावकों में टेंशन बढ़ती जा रही है. अभिभावक […]

गोपालगंज : एक अप्रैल से नये सत्र की शुरुआत होनी है. स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है. शहर के नामचीन स्कूलों में सबसे अधिक भीड़ है. उनके यहां सीट से अधिक नामांकन होने की बात कही जा रही है. नामांकन के लिए अब अभिभावकों में टेंशन बढ़ती जा रही है. अभिभावक स्कूलों का चक्कर लगा रहे हैं. वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर कौन स्कूल में अपने बच्चों का नामांकन कराएं. हालांकि शहर में बेहतर शिक्षा देने का दावा करते हुए कई स्कूल अब भी नामांकन कर रहे हैं.

सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर के कारण प्राइवेट स्कूलों का महत्व बढ़ता जा रहा है. शहर में ग्रेस स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल थावे, डीपीएस गोपालगंज, सेंट जेवियर्स समेत कई स्कूलों में सीट फुल है. ऊपर से इनका अपना नियम-कानून है. ऐसे में कई स्कूलों में नामांकन कराने के लिए अभिभावक परेशान दिख रहे हैं.

यहां अंतिम दौर में है नामांकन
सेंट जोसेफ, बिहार विकास विद्यालय, नंदीग्रेस स्कूल, ओसिस इंटरनेशनल, ज्ञानंदा, इस्ट एंड वेस्ट, सीबीएसइ चैनपट्टी, रेयान इंटर नेशनल, ब्रजेश कोचिंग क्लासेज थावे, ब्लूमिंग गार्डेन, ज्ञान भारती जैसे स्कूलों में नामांकन अंतिम दौर में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें