डाक पार्सल कंटेनर में िछपा कर लायी जा रही थी, चालक फरार
Advertisement
325 कार्टन विदेशी शराब बरामद
डाक पार्सल कंटेनर में िछपा कर लायी जा रही थी, चालक फरार महुआ : पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह 325 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की है. शराब एक डाक पार्सल कंटेनर में छुपा कर लायी जा रही थी. पुलिस ने सूचना पर वाहनों की जांच-पड़ताल के क्रम में कंटेनर की तलाशी ली, तो शराब […]
महुआ : पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह 325 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद की है. शराब एक डाक पार्सल कंटेनर में छुपा कर लायी जा रही थी. पुलिस ने सूचना पर वाहनों की जांच-पड़ताल के क्रम में कंटेनर की तलाशी ली, तो शराब मिलने पर उसे जब्त कर लिया. बरामद शराब हरियाणा में निर्मित है और सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है. जानकारी के अनुसार डाक पार्सल कंटेनर से शराब की खेप आने की जानकारी महुआ थानाध्यक्ष को मिली थी. थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद के निर्देश पर अवर निरीक्षक तरुण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने महुआ बाजार में वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को देखते ही चालक कंटेनर
325 कार्टन विदेशी…
को ताजपुर रोड पर भागने लगा. टीम ने भाग रहे कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछा करते देख चालक ने कुशहर गांव के समीप स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास कंटेनर को खड़ा कर वहां से भाग निकला. एएसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि कंटेनर से 325 कार्टन शराब जब्त की गयी है. धंधेबाज कौन है और शराब किस ठिकाने पर जा रही थी, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी के बाद महुआ अनुमंडल क्षेत्र में शराब की यह सबसे बड़ी बरामदगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement