सरेया मोहल्ले की एएनएन के वेतन पर रोक
Advertisement
चेचकपीड़ितों का तत्काल इलाज करें डॉक्टर : सीएस
सरेया मोहल्ले की एएनएन के वेतन पर रोक गोपालगंज : शहर में चेचक से बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है. मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने डॉक्टरों की आपात बैठक बुलायी. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा सदर अस्पताल के सभी विभागों के चिकित्सा पदाधिकारी बैठक में शामिल […]
गोपालगंज : शहर में चेचक से बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है. मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने डॉक्टरों की आपात बैठक बुलायी. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा सदर अस्पताल के सभी विभागों के चिकित्सा पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. सिविल सर्जन ने चेचक के बढ़ते प्रकोप को लेकर सभी अस्पतालों में डॉक्टरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि चेचक के मरीज मिलने पर मेडिकल टीम घर पहुंच कर तत्काल इलाज शुरू करें.
उन्होंने सोमवार को सरेया मोहल्ले में चेचक से पांच वर्षीय बच्चे की मौत के मामले को गंभीरता से लिया. सीएस ने उस मोहल्ले की एएनएन पर भी कार्रवाई करते हुए तत्काल वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया. सिविल सर्जन ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि चेचक से बचाव के लिए मरीजों का तत्काल इलाज करने का आदेश डॉक्टरों का दिया गया है. इलाज में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित डॉक्टर और नर्स पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार झा, उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात, डॉ चंद्रिका साह, डॉ रमेश मिश्र आदि चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement