गोपालगंज : ढाई साल पूर्व कुदाल से घायल व्यक्ति की मौत के मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोषी को दस वर्षों के सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. सजा के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया. बता दें कि 19 जुलाई, 2014 को सिधवलिया थाने के झझवां गांव के अर्जुन महतो खेत में धान की रोपनी कर रहे थे, तभी उनका भतीजा सुभाष महतो वहां आकर आधे खेत छोड़ कर आधा में ही रोपनी करने का दवाब देने लगा. विवाद बढ़ने पर सुभाष महतो ने अपने चाचा अर्जन पर कुदाल से हमला कर दिया
जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये. जब उनकी पत्नी मीना देवी बचाने आयी, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. अर्जन को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. उसे चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. मरने से पूर्व उन्होंने पुलिस को जो बयान दिया था, उसके आधार पर थाने में कांड संख्या 84/14 दर्ज किया गया था.