31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों ने तीन घंटे जाम रखा हाइवे

गुस्सा. सासामुसा में भुगतान नहीं मिलने पर स्टेट बैंक के खिलाफ फूटा आक्रोश हाइवे जाम से 20 किमी तक लगी रही वाहनों की कतार मौके पर पहुंची पुलिस को भी झेलना पड़ा आक्रोश सासामुसा : स्टेट बैंक से कैश नहीं मिलने पर ग्राहकों का धैर्य जवाब दे गया. उग्र ग्राहकों ने जम कर हंगामा शुरू […]

गुस्सा. सासामुसा में भुगतान नहीं मिलने पर स्टेट बैंक के खिलाफ फूटा आक्रोश

हाइवे जाम से 20 किमी तक लगी रही वाहनों की कतार
मौके पर पहुंची पुलिस को भी झेलना पड़ा आक्रोश
सासामुसा : स्टेट बैंक से कैश नहीं मिलने पर ग्राहकों का धैर्य जवाब दे गया. उग्र ग्राहकों ने जम कर हंगामा शुरू कर दिया. एनएच-28 को जाम कर धरना पर बैठ गये, जिससे हाइवे पर 20 किमी तक लंबी लाइन लग गयी. जाम के कारण यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ गयी. उधर, ग्राहकों के आक्रोश का सामना पुलिस को भी करना पड़ा.
पुलिस को तीन घंटे बाद हाइवे से जाम हटा पाने में सफलता मिली. ग्राहकों का आरोप है कि पिछले 20 दिनों से स्टेट बैंक से कैश लेने के लिए सुबह से आकर बैठते हैं. शाम तीन बजे के बाद कैश नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया जा रहा है. कुछ प्रभावशाली खाताधारियों और सेटिंग वाले ग्राहकों को प्रतिदिन भुगतान दिया जा रहा है. ग्राहक बैंक अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगा कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हाइवे जाम की सूचना पर कुचायकोट पुलिस एएसआइ विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में पहुंची, जहां काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्राहक कलावती देवी ने बताया कि ऑपरेशन कराया है,
इलाज के लिए पैसा नहीं मिल रहा है. रमेश गुप्ता ने कहा कि उसकी बेटी के ऑपरेशन के लिए 30 हजार रुपये की जरूरत है. पांच दिनों से लौट रहे हैं. होली के पहले से ही ग्राहकों को कैश नहीं मिल रहा है. पुलिस के अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक से बात कर सोमवार से भुगतान कराने का भरोसा दिलाया तब ग्राहक शांत हुए. इस संबंध में शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आरबीआइ से डिमांड के अनुरूप कैश नहीं मिल रहा है. इसके कारण नोट का संकट बना हुआ है. जैसे ही करेंसी उपलब्ध होगी, ग्राहकों को भुगतान मिलने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें