ग्रामीण बैंक ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
Advertisement
कैशलेस इंडिया और डिजिटल साक्षरता की दी गयी जानकारी
ग्रामीण बैंक ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम गोपालगंज : कैशलेस इंडिया के सपने को साकार करने और डिजिटल वित्तीय व्यवस्था से रू-ब-रू करने के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मीरगंज के द्वारा बंजारी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार और नाबार्ड […]
गोपालगंज : कैशलेस इंडिया के सपने को साकार करने और डिजिटल वित्तीय व्यवस्था से रू-ब-रू करने के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मीरगंज के द्वारा बंजारी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार और नाबार्ड के डीडीएम प्रिय रंजन ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर बैंक खाता के लाभ तथा विभिन्न प्रकार की बैंकिंग प्रणाली की विधिवत जानकारी दी गयी. जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना को खाता के आधार एवं मोबाइल से जोड़ने का लाभ डिजिटल बैंकिंग एवं कैशलेस बैकिंग के बारे में वित्तीय सलाहकार तेज नारायण सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने दी. डीडीएम नाबार्ड द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपभोक्ताओं दी गयी.
क्षेत्रीय प्रबंधन प्रभात कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कैशलेस इंडिया के सपने को साकार करने के लिए डिजिटल बैंकिंग को अपनाना होगा. मौके पर सेंट्रल बैंक के एफएलसी प्रमोद कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक कृष्णा मांझी सहित बड़ी तादाद में उपभोक्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement