12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी पीछा नहीं छोड़ेगी सर्दी, 18-19 को भी मौसम देगा झटका

गोपालगंज : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते एक बार फिर मैदानी क्षेत्र कांप उठा है. होली के पहले मौसम के बदलते मिजाज ने फागुन में पूस की सर्दी का एहसास करा दिया. अफगानिस्तान से विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ से अचानक ठंड बढ़ गयी, जिससे पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस गिर गया. मौसम के […]

गोपालगंज : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते एक बार फिर मैदानी क्षेत्र कांप उठा है. होली के पहले मौसम के बदलते मिजाज ने फागुन में पूस की सर्दी का एहसास करा दिया. अफगानिस्तान से विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ से अचानक ठंड बढ़ गयी, जिससे पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस गिर गया.

मौसम के इस उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं. पुरवा व पछुआ हवा की टकराहट के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. पिछले सप्ताह जहां गरमी पड़ रही थी, वहीं शुक्रवार से ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है. यही कारण है कि शनिवार को लोग स्वेटर भी पहनने को मजबूर हो गये. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कुछ दिन बारिश व ठंड के बाद भीषण गरमी बढ़ेगी.

आगे भी गच्चा दे सकता है मौसम
मौसम आगे भी गच्चा दे सकता है. 15 और 16 मार्च को पश्चिमोत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के नाते मौसम एक बार फिर बदल सकता है. कितना बदलाव होगा यह इस पर निर्भर करेगा कि वह कितना असरदार है. 18 और 19 को हल्की बारिश संभव है. ऐसा हुआ तो बादल अगले कुछ दिन तक जमे रहेंगे.
मौसम विज्ञानी प्रो एसएन पांडेय ने बताया कि पिछले दिनों झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि जगहों से पुरवा हवा चल रही थी. वहीं गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा से पछुआ भी तेज हो गयी. इसके दबाव एवं पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को बारिश एवं ठंड जैसे हालात बन गये. उन्होंने बताया कि इस दौर के बाद तेज गरमी शुरू होगी.
पांच वर्षों में 11 मार्च का मौसम
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2013 30.1 15.2
2014 29.2 12.8
2015 29.7 16.4
2016 32.2 18.6
2017 25.2 14.1
डेंगू को बढ़ावा देनेवाला है यह मौसम
ठंड व गरमी के अचानक टकराव के कारण तमाम बीमारियां फैल सकती हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खास कर बच्चे व गर्भवती को. सदर अस्पताल के डॉ कौसर जावेद का कहना है कि इन दिनों जो मौसम का मिजाज बना है इससे डेंगू का भी खतरा बढ़ जाता है. नमी के कारण मच्छर व मक्खी जनित बीमारियां बढ़ जाती हैं. खास कर पीलिया एवं टाइफाइड. ऐसे मौसम में दूसरों से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. बच्चों एवं गर्भवती को इससे ज्यादा बचने की जरूरत है. अगर परेशानी बढ़े तो तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें