13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि, अफरा-तफरी

किलर तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस कुचायकोट : चर्चित छात्र उपेंद्र पांडेय हत्याकांड के चार माह बीत गये हैं. बेटे के हत्यारे तक पहुंचने के लिए परिजन चक्कर लगा रहे हैं. इधर घटना को अंजाम देनेवाले किलर तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस हत्यारों का सुराग खोज पाने में विफल साबित हुई […]

किलर तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

कुचायकोट : चर्चित छात्र उपेंद्र पांडेय हत्याकांड के चार माह बीत गये हैं. बेटे के हत्यारे तक पहुंचने के लिए परिजन चक्कर लगा रहे हैं. इधर घटना को अंजाम देनेवाले किलर तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस हत्यारों का सुराग खोज पाने में विफल साबित हुई है. दावा तो पुलिस का था कि पांच दिनों के भीतर हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे. यहां चार माह बीत गये पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. इसके कारण परिजनों में पुलिस के प्रति अब निराशा देखी जा रही है. बता दें कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के रहनेवाले बृजकिशोर पांडेय का पुत्र उपेंद्र पांडेय (14 वर्ष) बलिवन सागर स्थित हाइस्कूल में मैट्रिक का छात्र था.
परिवार के लोगों से किसी को कोई दुश्मनी नहीं थी. छात्र से भी किसी को कोई अदावत नहीं थी. 30 नवंबर की रात 10:30 बजे तक छात्र पढ़ाई करने के बाद सोने चला गया था. रात के 1:30 बजे छात्र ने अपने परिजनों को फोन पर बताया कि मंदिर के पास मुझे लाकर पीटा जा रहा है. मुझे बचा लीजिए. परिजन बेचैन होकर ढूंढ़ने लगे. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस कार्रवाई करने के बजाय परिजनों को ही डाटने लगी. रात के 1:59 बजे दुबारा फोन आया और कहा गया कि ये लोग मार देंगे. सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा हनुमान मंदिर के समीप छात्र का शव बरामद किया गया था. छात्र की हत्या के पीछे कौन-सा राज है आज भी पुलिस नहीं ढूंढ़ पायी है.आशंका तो यह भी है कि हत्या के पीछे हो सकता है कि किसी घटना को छात्र ने देख लिया हो और उसका खुलासा कर देने से कई लोगों की मुश्किलें बढ़ जातीं. इसलिये उसकी हत्या कर दी गयी.
पुलिस को नहीं मिली फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट
घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल बरामद हुआ था. पुलिस ने मुजफ्फरपुर से एक दिसंबर को फॉरेंसिक जांच टीम बुलायी, जिसका रिपोर्ट आज तक पुलिस को नहीं मिली. इस बीच शराब माफियाओं के द्वारा कुचायकोट के थानाध्यक्ष रहे महेंद्र कुमार पर मुजफ्फरपुर के पारू में जानलेवा हमला हो गया. इसके कारण पुलिस आज तक इस केस में कार्रवाई नहीं कर सकी. कुचायकोट के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार की मानें, तो यह केस खुद थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के पास था जिसके कारण कार्रवाई उन्हीं को करनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें