स्नातक चुनाव. झुंड में पहुंच महिला मतदाताओं ने मारी वोट की चोट
Advertisement
18 के भाग्य मतपेटियाें में बंद
स्नातक चुनाव. झुंड में पहुंच महिला मतदाताओं ने मारी वोट की चोट दिन ढलने के साथ बढ़ती गयी मतदाताओं की कतार गोपालगंज : सारण स्नातक चुनाव में आधी आबादी ने वोट की चोट लगायी. गुरुवार की सुबह महिला मतदाताओं की भीड़ सभी प्रखंड मुख्यालयों में बने मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी थी. सुबह आठ बजे […]
दिन ढलने के साथ बढ़ती गयी मतदाताओं की कतार
गोपालगंज : सारण स्नातक चुनाव में आधी आबादी ने वोट की चोट लगायी. गुरुवार की सुबह महिला मतदाताओं की भीड़ सभी प्रखंड मुख्यालयों में बने मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी थी. सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जहां पुरुष मतदाता एक-एक अपना वोट डालते रहे. वहीं, झुंड में महिला मतदाताओं की टीम मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करती रही. मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गयी थी. जिले के अधिकतर मतदान केंद्रों पर दोपहर 12 बजे के बाद मतदान की गति धीमी पड़ने लगी. महज दो घंटे के बाद दिन ढलने के साथ ही एक बार फिर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
प्राय: सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयीं. मतदान चार बजे शाम तक हुआ. कई ऐसे भी युवा थे जिन्हें सारण स्नातक चुनाव में मतदान करने का पहली बार मौका मिला था. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ रहे 18 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गये.
मोबाइल व कलम से बढ़ गयी थी परेशानी : मतदान केंद्र में मोबाइल व कलम लेकर प्रवेश करने पर प्रशासन के द्वारा पाबंदी लगा दी गयी थी. ऐसे तो मोबाइल एवं कलम पर पाबंदी पहली बार विधान परिषद के चुनाव में लगी थी, जिसकी जानकारी मतदाताओं को नहीं थी. मतदाता अपने साथ मोबाइल और कलम लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचते थे. जब उन्हें इस तरह का निर्देश मिलता था कि मोबाइल और कलम लेकर प्रवेश नहीं करना है, तो वे हैरान हो उठते थे.
राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने लगाया कैंप : सारण स्नातक चुनाव को लेकर मतदाताओं के सहयोग में सभी राजनीतिक दलों के द्वारा अलग -अलग कैंप लगाये गये थे. वहां पर मतदाताओं के बैठने, पानी पिलाने, मतदाता सूची में क्रमांक ढूंढ़ने, किस मतदान केंद्र पर आपका वोट पड़ेगा इसकी जानकारी देने साथ ही साथ बैलेट पेपर में कितने प्रत्याशियों की संख्या है इसकी भी जानकारी दी जा रही थी.
सिर चढ़ कर बोला वोट का जोश : गुरुवार को दिन के 12:30 बजे हैं. सिधवलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. कुछ ऐसा ही हाल बरौली प्रखंड कार्यालय का भी है. खिली धूप के बीच मतदाताओं में वोट देने का जोश है. यह नजारा था सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिये हो रहे चुनाव में विभिन्न मतदान केंद्रों का. वोट करने का जोश जहां मतदाताओं के सिर चढ़ कर बोलता रहा था, वहीं कई मतदान केंद्रों पर हुए भारी मतदान ने पंचायत चुनाव को भी मात दे दिया. सारण स्नातक चुनाव के इतिहास में यह पहली दफा है जब कई बूथों पर लोगों ने जम कर वोट की चोट की. सिधवलिया प्रखंड में 74.82 फीसदी लोगों ने जहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं बरौली में 67.16 फीसदी लोगों ने वोट डाले. इसके पहले इन बूथों पर मत प्रतिशत कभी 60 फीसदी से आगे नहीं बढ़ा था. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मत करने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ यह संदेश दे गयी कि चुनाव चाहे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो चुके हैं.
वोट के जोश में नहीं रही उम्र की प्रवाह : वोट का जोश युवा ही नहीं बुजुर्गों के सिर भी चढ़ कर बोल रहा था. सिधवलिया बूथ पर दिन 2:30 बजे जब सूर्य की तपिश जोरों पर थी. उस समय भी बागेश्वर सिंह, सीता राम कुंवर जैसे चौथेपन में जा चुके मतदाता भी कतार में डटे रहे. यह नजारा किसी एक बूथ पर नहीं बल्कि सभी पर था. पूछने पर इन बुजुर्गों ने कहा कि अधिकार के सामने उम्र की कोई मायने नहीं है. हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. यह अधिकार भी है और कर्तव्य भी.
मतदाताओं से संपर्क साधते रहे समर्थक : अपने पक्ष में वोट कराने के लिये मान-मनौअल का खेल मतदान के दिन भी चलता रहा. गुरुवार को एक -एक वोट के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थक न सिर्फ मतदाताओं के दरवाजे तक पहुंचे, बल्कि अपने पक्ष में वोट करने के लिए आरजू-विनती भी करते रहे. मतदान समाप्ति तक यह खेल चलता रहा.
आधी आबादी ने दिखाया दम
प्रखंडवार मत प्रतिशत
बैकुंठपुर 67
सिधवलिया 74.82
बरौली 67.16
मांझा 57.02
गोपालगंज 61.6
कुचायकोट 65.95
थावे 70.6
उचकागांव 63.67
हथुआ 59
पंचदेवरी 78.24
फुलवरिया 63
भोरे 68
कटेया 62.5
विजयीपुर 75
कुल मत प्रतिशत 64.0
बूथों पर दौड़ता रहा अधिकारियों का काफिला
सारण स्नातक चुनाव को लेकर बूथों पर अधिकारियों का काफिला दौड़ता रहा. मतदान हर हाल में शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर तैयारियां की गयी थीं. सभी मतदान केंद्रों पर अलग -अलग मतदान पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. वहीं बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गये थे. जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी, गश्ती दल, वरीय पदाधिकारी, उड़नदस्ता दल के साथ -साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार भी स्वयं मतदान कार्यों का जायजा लेते रहे.
बूथों पर लागू रही निषेधाज्ञा
सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव को लेकर एसडीओ मृत्युंजय कुमार के द्वारा दो गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी. निषेधाज्ञा के अनुपालन को लेकर पुलिस पदाधिकारी और मतदान केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारी के द्वारा लोगों पर पैनी निगाह रखी जा रही थी.
गोपालगंज के 64.08 मतदाताओं ने किया वोट : जिले के 14 प्रखंडों में कुल 64.08 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13798 है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह था. फिर भी मतदान महज 64.08 प्रतिशत पर ही सिमट गया. अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि गोपालगंज जिले में 64.08 प्रतिशत मतदान हुआ है.
नियंत्रण कक्ष से स्थिति पर नजर
जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. नियंत्रण कक्ष के माध्यम से हो रहे चुनाव की गतिविधि पर अधिकारियों ने नजर रखी. नियंत्रण कक्ष के संचालन का जिम्मा दो पालियों में निर्धारित किया गया था. इसके लिए वरीय प्रभारी सह डीडीसी दयानंद मिश्र, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, पीओ मनोज कुमार, सहायक अशोक पांडेय, अखिलेश कुमार सिंह, अनुप कुमार, चतुर्थ वरीय कर्मियों में हरेंद्र सिंह, दयाशंकर यादव, मनोहर कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement