जहरीली शराब कांड . कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेजा, दवाएं जांच को भेजी गयीं
Advertisement
चार दुकानें सील, डॉक्टर और दुकानदार गिरफ्तार
जहरीली शराब कांड . कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेजा, दवाएं जांच को भेजी गयीं जहरीली शराब कांड में एक व्यक्ति की मौत तथा चार अन्य की बीमार होने के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़ा हो रही. पुलिस ने होम्योपैथ के दुकानों पर छापेमारी कर डॉक्टर समेत दो लोगों को […]
जहरीली शराब कांड में एक व्यक्ति की मौत तथा चार अन्य की बीमार होने के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़ा हो रही. पुलिस ने होम्योपैथ के दुकानों पर छापेमारी कर डॉक्टर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मीरगंज : जहरीली शराब कांड में हिरासत में लिये गये होम्योपैथ के डॉक्टर और दुकानदार को पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार की देर शाम जेल भेज दिया. पुलिस की कार्रवाई से इलाके के लोग अचंभित हैं. पुलिस इनके पास से बरामद किये गये होम्योपैथ की मॉटेक्स दवा को अलकोहल बता कर जेल भेजा है. बतादें कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बड़का साखे गांव के चौकीदार झगरू चौधरी के घर गृह प्रवेश में खाना बनाने के बाद बाल्टी में घोल कर शराब पिलाया गया था. इसमें गुरमा गांव के रामाकांत की मौत हो गयी थी, तथा पांच अन्य लोग बीमार हैं. पुलिस ने चौकीदार के घर जब छापेमारी किया तो चौकीदार के बेटा राजू चौधरी के पॉकेट से होम्योपैथ के साखे स्थित डॉ महेश शर्मा के हाथ का लिखा हुआ परचा पाया गया. जो मीरगंज के प्रिंस होम्योपैथ की दुकान का था.
एसपी रवि रंजन कुमार ने तत्काल मीरगंज के प्रिंस होम्योपैथ की दुकान पर छापेमारी की. लेकिन यहां सभी लोग फरार थे. जबकि रवि होमियो के मालिक भूनेश्वर प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उधर उचकागांव पुलिस ने साखे में छापेमारी कर डॉ महेश शर्मा की दुकान को सील करते हुए हिरासत में ले लिया. इनके दुकान से आपत्तिजनक दवाएं बरामद की गयी. पुलिस को आशंका है कि बरामद किये गये दवा से शराब बनायी जा रही है.
हालांकि बरामद की गयी दवाओं को लेबोटरी में जांच के लिए भेजा गया है. डॉक्टर और दुकानदार की गिरफ्तारी से कई सवाल खड़े हो गये है. इससे पहले भी खजुरबानी में थूजा-30 नामक होम्योपैथ की दवा की बोतल बरामद किया गया था. उसके बाद जिले भर की दुकानों में छापेमारी की गयी. हालांकि बाद में जांच के क्रम में इस दवा से शराब बनाये जाने की बात सिर्फ शक बनकर रह गया. अब पुलिस को मॉटेक्स नामक टॉनिक को लेकर शक है. फिलहाल डॉक्टर और दुकानदार को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement