19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलपत्र, भांग व धतूरा चढ़ाकर मांगी मन्नतें

गोपालगंज : महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के सिनेमा रोड में मेले का आयोजन किया गया था. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से आये बच्चों ने मेले का आनंद लिया. मेले में पारंपरिक मिट्टी के खिलौने इस बार अधिक बिके. मिट्टी के खिलौने से लेकर पूजा सामग्री व सिंगार की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ देखी […]

गोपालगंज : महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के सिनेमा रोड में मेले का आयोजन किया गया था. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से आये बच्चों ने मेले का आनंद लिया. मेले में पारंपरिक मिट्टी के खिलौने इस बार अधिक बिके. मिट्टी के खिलौने से लेकर पूजा सामग्री व सिंगार की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ देखी गयी.
सासामुसा के शिवालयों में गूंजे बमबम के नारे : सासामुसा के शुभनेश्वर शिवमंदिर, विजयनाथ शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर जय शिव, हर हर महादेव के नारे गूंजते रहे. यह सुबह से ही जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशम्भरपुर पुलिस भी अलर्ट रही.
थावे .महाशिवरात्रि के अवसर पर जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा थावे बाजार में जलाभिषेक करने वाले भक्तों के लिये शरबत पिलाने की व्यवस्था की गयी. बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में भक्त लोगों को शरबत एवं जल पिलाते रहे. मौके पर रामउदय पंडित ने कहा कि सभी लोग शाकाहारी बने जीवों पर दया करें. शरबत पिलाने वालों में दारोगा साह, कन्हैया खरवार, सुनील साह, संतोष कुमार, चंद्रमा पंडित, अनिरुद्ध आदि मौजूद थे.
फुलवरिया : फुलवरिया प्रखंड के गणेश स्थान मांझा के प्राचीन शिव मंदिर में शुक्रवार के अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई थी. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. वहीं प्रखंड स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जलाभिषेक के साथ मंदिरों में हर हर महादेव और बोल बम के नारे गूंज उठे. पुजारी दया शंकर पांडेय और हीरामन दास ने बताया कि इस शिव मंदिर का आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व है. इसेे लेकर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है.
हथुआ : हथुआ के विभिन्न शिवालयों में शुक्रवार के सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. दूर-दराज से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ हथुआ के शिवालयों में पहुंच कर पूजा अर्चना की. सर्वाधिक भीड़ बड़ा कोईरौली के बउरहवा शिव मंदिर व बाबू साहब हाता स्थित पृथ्वी पालेश्वर शिव मंदिर में उमड़ी. दोनों स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया था. महिलाओं व बच्चों ने मेले में जम कर खरीददारी भी की. इसके अलावा कुसौंधी के शिव मंदिर में भी दूर दराज से श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे. यहां भी मेला सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अलावा गांव-गांव में भी छोटे-बड़े सभी शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.
बैकुंठपुर : थाना स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित अखंड अष्टयाम यज्ञ समापन के साथ शुक्रवार को थाना से शिव बराती निकली. जिसमें हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे बजाते शिवभक्तों ने दिघवा दुबौली बाजार के रास्ते बरात घुमायी. श्रद्धालुओं ने आपस में खूब गुलाल लगाकर होली भी मनायी.
रात में छपरा जिले के रिविलगंज निवासी हेमंत गिरी व जनता बाजार निवासी साहेब गिरी की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की बात बतायी गयी. मौके पर थाना स्टाॅप, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जनता का सराहनीय सहयोग रहा.बैकुंठपुर प्रखंड के सिंहासनी धाम स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, रेवतीथ बाजार, हकाम, बनौरा, खजुहट्टी दयागीरी के टोला व चमनपुरा सहित अन्य तमाम शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु शिव भक्तों की सैलाब उमडी. मौके पर खास तौर पर सिंहासनी धाम की मेला में भीड़ देखते बनी.
बोल-बम व हर-हर महादेव की जयघोष से गांव से बाजार तक की राह भक्तिमय दिखा. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कहीं शिव चर्चा तो कहीं अखंड अष्टयाम व शिवयाम यज्ञ का समापन, कहीं भजन संकीर्तन तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में देव झांकी का नजारा देखते बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें