23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गैंग के सरगना सहित चार गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

फुलवरिया : फुलवरिया पुलिस ने बाइक चोर गैंग के सरगना सहित चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने पांच बाइक भी बरामद किया है. साथ दो मास्टर की, छह मोबाइल फोन भी पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस की टीम अब पूरे गैंग के नेटवर्क को खंगालने में जुटी […]

फुलवरिया : फुलवरिया पुलिस ने बाइक चोर गैंग के सरगना सहित चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने पांच बाइक भी बरामद किया है. साथ दो मास्टर की, छह मोबाइल फोन भी पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस की टीम अब पूरे गैंग के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. इनका नेटवर्क यूपी से लेकर नेपाल तक फैले होने की बात सामने आयी है.
पुलिस को पूछताछ के दौरान दो और गिरोहों के बार में पता चला है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए मीरगंज के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव में रात के समय में पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर एक बाइक पर सवार तीन युवक भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने पलक झपकते ही बाइक सवार तीनों युवकों को पकड़ लिया. जब पकड़े युवकों से गाड़ी के कागज की मांग की गयी, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने जब थोड़ी सख्ती से पूछताछ की तो युवकों ने बाइक चोर गिरोह का परदाफाश कर दिया. पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी कर पांच बाइक जब्त किया गया. साथ ही गैंग का मास्टरमाइंड संजय सहनी भी पकड़ा गया. जिसमें उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव के संजय सहनी, शाहिल राज और अफसर अंसारी के पास से चार बाइक, तो वहीं गोपालगंज नगर थाना के रफी इंदरवा गांव के बुद्धू उर्फ अबरेज अंसारी के पास से एक बाइक को पुलिस बरामद किया है.
फुलविरया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि इंस्पेक्टर रामसेवक यादव और दरोगा राममोहन राय के नेतृत्व में बाइक चोर गैंग कर परदाफाश किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें