वीआइपी विश्रामालय होगा, लाइट का उत्तम प्रबंध
रेलवे स्टेशन पर होगा सुविधाओं का अंबार
गोपालगंज : मुंबई जाना हो या दिल्ली अब सीवान और अन्य स्टेशनों की ओर नहीं जाना पड़ेगा. अब आपको अपने ही शहर स्थित रेलवे स्टेशन से यह सुविधा मिलेगी. जल्द ही गोपालगंज रेलवे स्टेशन से भी लंबी दूरी की ट्रेनें चलनेवाली हैं. थावे-मशरक रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन मार्च के अंत में शुरू होगा. ऐसे में गोपालगंज से होकर लंबी दूरी की ट्रेनें चलाये जाने की उम्मीद है. इसके लिए रेलवे के अधिकारी आश्वस्त भी कर चुके हैं. ऐसे में न सिर्फ सफर के लिए अन्यत्र जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा,
बल्कि गोपालगंज स्टेशन का नजारा भी बदला बदला होगा. स्टेशन की साजो सज्जा न सिर्फ पहले से भिन्न होगी, बल्कि यात्रियों को वीआइपी विश्रामालय की भी सुविधा प्राप्त होगी. पार्किंग की व्यवस्था के अलावा वेटिंग रूम, शौचालय और शुद्ध पेयजल भी मिलेगा. ट्रेनों की जानकारी डिजिटल डिसप्ले से प्राप्त होगी. रेलवे लाइन पार करने के लिए अब खतरे का भय नहीं होगा. फुट ओवरब्रिज की भी सुविधा यहां होगी. इसका निर्माण चल रहा है. शनिवार को पैकिंग इंजन गोपालगंज स्टेश पर पहुंचा और रेलवे लाइन और पटरियों की पैकिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. पैकिंग कार्य को देखते हुए जल्द ही ट्रेन परिचालन शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है.