30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकुंठपुर में इंटर के छात्र की सड़क हादसे में मौत

सारण के कपड़ा कारोबारी का बेटा था मृतक बैकुंठपुर (गोपालगंज) : बैकुंठपुर थाने के हरदिया-भगवानपुर रोड में टीएनआर पब्लिक स्कूल के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से इंटर के छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के […]

सारण के कपड़ा कारोबारी का बेटा था मृतक

बैकुंठपुर (गोपालगंज) : बैकुंठपुर थाने के हरदिया-भगवानपुर रोड में टीएनआर पब्लिक स्कूल के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से इंटर के छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख तत्काल सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सारण जिले के मशरक थाने के डुमरसन गांव निवासी कपड़ा दुकानदार रंजीत सोनी का 20 वर्षीय
बैंकुंठपुर में इंटर के छात्र…
पुत्र व इंटर का छात्र रोहित कुमार सोनी अपने साथी छपरा जिले के मशरक थाने के पदुमपुर गांव निवासी उपनेत सिंह का 20 वर्षीय पुत्र व इंटर का छात्र निशांत कुमार सिंह के साथ बाइक से दिघवा दुबौली आ रहा था, तभी हरदिया के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में दोनों आ गये. इससे रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका साथी निशांत कुमार सिंह मौत से जूझ रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों छात्र इंटर की परीक्षा दे रहे थे. सोमवार को उनका गैप होने के कारण दिघवा दुबौली एसएस पब्लिक स्कूल में अपने दोस्तों से मिलने आ रहे थे. ये दोनों छात्रों ने एसएस पब्लिक स्कूल से ही मैट्रिक की पढ़ाई की थी. इन दिनों राजस्थान के कोटा में रह कर आइआइटी की तैयारी कर रहे थे. उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन चीत्कार में डूब गये. घटना को लेकर पूरा माहौल गमगीन हो गया है. मृतक के पिता बेटे के शव को देख कर सदमे में आ गये. सगे-संबंधी और रिश्तेदार उन्हें संभालने में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें