लक्ष्य. वर्ष 2010 से लंबित था इंदिरा आवास का निर्माण कार्य
Advertisement
अधूरे आवास जल्द होंगे पूरे
लक्ष्य. वर्ष 2010 से लंबित था इंदिरा आवास का निर्माण कार्य 94077 में 67884 आवास का निर्माण कार्य पूरा गोपालगंज : इंदिरा आवास योजना के अधिकतर निर्माण का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा था. इसे पूरा कराने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था. विभाग के सख्त निर्देश के बाद […]
94077 में 67884 आवास का निर्माण कार्य पूरा
गोपालगंज : इंदिरा आवास योजना के अधिकतर निर्माण का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा था. इसे पूरा कराने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था. विभाग के सख्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं इंदिरा आवास योजना से जुड़े कर्मियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों ने लक्ष्य की 72 फीसदी उपलब्धि हासिल की है. इंदिरा आवास योजना के तहत वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2016 तक कुल 94077 आवासों का निर्माण अधूरा था,
जिनमें 67884 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है. 26193 आवासों का निर्माण कार्य अधूरा है. इसे पूरा कराये जाने को लेकर हर स्तर पर पहल की जा रही है. इसको लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक को सख्त हिदायत दी गयी है.
प्रशासन ने लक्ष्य की 72 फीसदी उपलब्धि हासिल की
काम में तेजी लाने का निर्देश
सभी अधूरे इंदिरा आवास को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. अब तक 72 फीसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है. शेष आवासों के निर्माण के लिए सभी पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया गया है.
दयानंद मिश्र, डीडीसी, गोपालगंज
एक नजर में प्रखंडवार आंकड़े
प्रखंड अधूरे आवास पूर्ण आवास
फुलवरिया 5664 3654
कुचायकोट 12423 8075
गोपालगंज 5746 3835
कटेया 4851 3315
सिधवलिया 5850 4054
बैकुंठपुर 7876 5657
विजयीपुर 6173 4476
उचकागांव 4849 3611
पंचदेवरी 4639 3457
हथुआ 9043 6765
भोरे 6955 5331
बरौली 7467 5799
थावे 4723 3705
मांझा 7818 6150
कुल 94077 67884
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement