स्कूल के चालक ने जान पर खेल कर बचायी जान
गोपालगंज : जान पर खेल कर निजी स्कूल के चालक ने तीन कार सवार लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभायी. इस घटना की चारों तरफ चर्चा हो रही थी. कटेया थाना क्षेत्र के बथुआ-समउर पथ पर डेरवा नहर में चलती कर गिर गयी. कार में सवार तीन लोगों को काफी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला गया. नहर में पानी कम होने से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान जिले के बड़हरिया थाने के पकड़ी गांव निवासी रामेश्वर सिंह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ अपने घर से पंजाब के लुधियाना जाने के लिए निकले थे. जैसे ही वे गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा नहर पुल के पास पहुंचे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर पुल से टकरा कर जा गिरी. कार के नहर में गिरते ही आस-पास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे तथा बचाव किये.
कार के शीशे को तोड़ कर उसमे सवार लोगों को निकाला गया. साथ ही कार में सवार कार मालिक नहर के पानी पी लेने से बेहोश हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार कराया. बचाव कार्य में सड़क से गुजर रही बिहार विकास विद्यालय की स्कूली बस के चालक और खलासी ने अहम भूमिका निभायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.