गोपालगंज : थावे-सीवान रेलखंड पर चलती ट्रेन पर दौड़ कर चढ़ने के दौरान एक यात्री की मौत हो गयी. मृतक रेलयात्री मांझागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर आशा रावत टोला निवासी (44) वर्षीय त्रिवेणी पाल था. थावे से सीवान जाने के दौरान यह हादसा थावे जंकशन के पास हुआ. हादसे के बाद जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जीआरपी प्रभारी अरुण देव राय ने बताया कि थावे-सीवान रेलखंड पर सवारी गाड़ी संख्या 55014 सीवान जा रही थी.
मांझा के देवापुर आशा रावत टोला निवासी त्रिवेणी पाल भी सीवान जानेवाले थे. ट्रेन अचानक खुलने लगी. दौड़ कर ट्रेन पकड़ने के कारण पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.