पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
Advertisement
पूर्व पीपी के घर छापे को लेकर वकीलों का प्रदर्शन
पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप गोपालगंज : पूर्व पीपी रामनाथ साहु के घर पर छापेमारी से आक्रोशित वकीलों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वकील दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. वकीलों का आरोप है कि गोपालगंज पुलिस पूर्व पीपी रामनाथ साहु के […]
गोपालगंज : पूर्व पीपी रामनाथ साहु के घर पर छापेमारी से आक्रोशित वकीलों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वकील दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. वकीलों का आरोप है कि गोपालगंज पुलिस पूर्व पीपी रामनाथ साहु के नोनिया टोली स्थित आवास पर सोमवार की रात 12:30 बजे 25-30 की संख्या में पहुंची. पुलिस उनके पुत्र अधिवक्ता अजातशत्रु की तलाश कर रही थी.
पुलिस अधिकारी से पूर्व पीपी ने जब बताया कि उनके घर में अजातशत्रु नहीं है, तो उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. पुलिस ने बिना सर्च वारंट के जबरन उनके घर में घुस गयी. गोपालगंज नगर पार्षद में कार्यरत सफाईकर्मियों के वेतन नहीं मिलने और उनकी नौकरी स्थायी नहीं हो पाने पर अधिवक्ता अजातशत्रु जिला प्रशासन से कई बार मांग कर चुके थे. इस पर प्रशासन
पूर्व पीपी के घर छापे…
ने ध्यान नहीं दिया. 31 जनवरी को उन्होंने लछवार में मुख्यमंत्री की सभा में सफाईकर्मियों का नेतृत्व कर सीएम को ज्ञापन देने की कोशिश की, तो प्रशासन ने रोक दिया और अजातशत्रु पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शैलेश तिवारी के नेतृत्व में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो जफर इमाम मलिक से मिल कर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गयी. आंदोलन में वरीय अधिवक्ता बिमलेंदु कुमार द्विवेदी, प्रेम किशोर सिंह, अनिल कुमार तिवारी, अमरेश कुमार पांडेय, कल्पनाथ प्रसाद, नीरज कुमार, परमेंद्र प्रसाद, उदय नारायण पांडेय, विजय कुमार सिंह, विनय कुमार पांडेय, चंद्रभूषण तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में वकील मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement