गोपालगंज : ठंड के मौसम के साथ जहर खिलानेवाले गिरोह का आतंक बढ़ गया है. गिरोह ने इस बार मेडिकल के छात्र को अपना शिकार बनाया है. सीवान ट्रेन से उतरने के बाद घर लौट रहे छात्र को नशा खिला कर पहले लूटपाट की गयी, फिर बेहोशी की हालत में राजेंद्र बस स्टैंड के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया. आसपास के लोगों ने मेडिकल के छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. परिजनों ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के स्व शिव वचन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार सिंह दिल्ली के सोनिया बिहार में मेडिकल की पढ़ाई करता है.
कॉलेज से छुट्टी लेकर वह घर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था. उसी क्रम में सीवान ट्रेन से उतरने के बाद नशा खिलानेवाले गिरोह ने उसे नशा खिला गले से चेन, पर्स, मोबाइल तथा बैग लूट लिये. वह बेहोशी की हालत में बस से गोपालगंज बस स्टैंड पहुंचा, जहां से स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये. उसके आइकार्ड की मदद से परिजन को सूचित किया गया. इधर, नगर थाने की पुलिस ने गिरोह की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है.