यूपी एटीएस की कार्रवाई के बाद मेंबरशिप का स्टेटस हटाने में जुटे रहे जालसाज
Advertisement
सोशल ट्रेडिंग के जालसाजों ने भी ठगे
यूपी एटीएस की कार्रवाई के बाद मेंबरशिप का स्टेटस हटाने में जुटे रहे जालसाज जालसाजों ने सगे-संबंधी व रिश्तेदारों को भी सोशल ट्रेडिंग कंपनी से किया था टैग गोपालगंज : गाजियाबाद में पकड़े गये सोशल ट्रेडिंग कंपनी के जालसाजों ने गोपालगंज के भी सैकड़ों लोगों को निशाना बनाया है. जालसाजों का कारनामा सामने आने के […]
जालसाजों ने सगे-संबंधी व रिश्तेदारों को भी सोशल ट्रेडिंग कंपनी से किया था टैग
गोपालगंज : गाजियाबाद में पकड़े गये सोशल ट्रेडिंग कंपनी के जालसाजों ने गोपालगंज के भी सैकड़ों लोगों को निशाना बनाया है. जालसाजों का कारनामा सामने आने के बाद शहर में यह चर्चा का विषय बना रहा. रविवार को लोग साइबर कैफे में पहुंच कर अपने मेंबरशिप का स्टेटस चेक करते देखे गये. हालांकि इस मामले में अभी कोई शिकायत पुलिस कार्यालय तक नहीं पहुंची है. दरअसल, गाजियाबाद में पकड़ी गयी सोशल ट्रेंड कंपनी से गोपालगंज, सीवान व छपरा के भी कई अधिकारी, कारोबारी और युवा जुड़े थे. इनमें सरकारी विभागों व निजी संस्थानों के कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने मोटा मुनाफा कमाने के लालच में न सिर्फ निवेश किया, बल्कि अपने जान-पहचान के लोगों को भी जोड़ा. हालांकि, छह माह से जुड़े लोगों ने अच्छी-खासी रकम बटोरी भी,
मगर बाद में जुड़ने वाले कइयों के रुपये डूब गये. सूत्रों की मानें, तो शहर में करीब सात माह से सोशल ट्रेड कंपनी का नेटवर्क चल रहा था. चर्चा यह भी है कि एक चर्चित जनप्रतिनिधि ने अपनी पार्टी के कुछ सदस्यों और कारोबारियों को इस नेटवर्क से जोड़ा था. जब कुछ लोगों की कमाई होने लगी तो और भी कई लोग जुड़ गये. माना जा रहा कि वर्तमान में सैकड़ों लोग सोशल ट्रेड कंपनी से जुड़े हैं, जिनकी ओर से पांच हजार से ढाई लाख तक का निवेश किया गया है. इसमें प्रोपर्टी डीलर से लेकर कारोबारी और कॉलेज में पढ़नेवाले युवा तक शामिल हैं. ऐसे में गोपालगंज जिले में भी लाखों रुपये की ठगी का अंदेशा है. इस संबंध में एसपी रविरंजन कुमार ने कहा है कि सोशल ट्रेड कंपनी के बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि शिकायत आती है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement