21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से निकलते ही महिला के साथ रेप

पूर्व में भी इसी परिवार की महिला के साथ किया था रेप कुचायकोट :थाना क्षेत्र के बरवां गांव में शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. एक युवक रेप के मामले में जेल में था. जमानत पर रिहा होकर आया और फिर उसी परिवार की महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा है. महिला […]

पूर्व में भी इसी परिवार की महिला के साथ किया था रेप
कुचायकोट :थाना क्षेत्र के बरवां गांव में शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. एक युवक रेप के मामले में जेल में था. जमानत पर रिहा होकर आया और फिर उसी परिवार की महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा है. महिला के शिकायत पर महिला थानाध्यक्ष सरीता कुमारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. हालांकि आरोपित युवक को पुलिस हिरासत में ले ली है. साथ ही पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बरवां गांव के 35 वर्षीया महिला गुरुवार की देर शाम गेहूं का खेत देखने गयी थी. उसी दौरान गांव के युवक ने उसे पकड़ कर सरसों के खेत में ले जाकर उसकी इज्जत लूट ली. पीड़िता के शोर मचाने के बाद युवक उसे खेत में छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना परिजनों ने कुचायकोट पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. शुक्रवार को एसपी से शिकायत करने के बाद महिला थानाध्यक्ष सरीता कुमारी मौके पर पहुंची. पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस महिला की मेडिकल जांच रिपोर्ट की इंतजार कर रही थी. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. उधर, इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें