सीएम के आगमन को ले सजने लगी लछवार पंचायत
युद्ध स्तर पर चल रहा सात योजनाओं का कार्य
जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने झोंकी ताकत
गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर जारी है. मुख्यमंत्री 31 जनवरी को अपनी निश्चय यात्रा के नौवें चरण में गोपालगंज पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के तहत थावे प्रखंड की लछवार पंचायत पहुंचेंगे. इसको लेकर लछवार पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इस पंचायत में सर्वाधिक कार्य मुख्यमंत्री सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं का चल रहा है.
पंचायत के प्रत्येक घर को शौचालय और नल का जल योजना से जोड़े जाने का कार्य चल रहा है. लोहिया स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय सपना साकार किये जाने को लेकर सभी प्रखंड समन्वयक सहित स्वच्छता से जुड़े कर्मियों की तैनाती लछवार में की गयी है. वहीं हर घर नल का जल, नाली-गली एवं पक्की सड़कों को लेकर पीएचइडी एवं पथ निर्माण विभाग जुटा हुआ है. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय और थावे प्रखंड मुख्यालय में भी तैयारियां जोरों पर है. एक ओर जहां समाहरणालय में साफ-सफाई एवं रंगरोगन का कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी ओर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय को सजाया गया है. इतना ही नहीं जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र को भी भव्य तरीके से सजाने का कार्य चल रहा है.
ऐसे तो मुख्यमंत्री का कार्यक्रम थावे प्रखंड मुख्यालय एवं लछवार पंचायत में निर्धारित है, लेकिन तैयारियां पूरे जिले में चल रही हैं. मुख्यमंत्री 31 जनवरी को महज दो घंटे के लिए गोपालगंज पहुंच रहे हैं. फिर वे सीवान व छपरा के लिए रवाना हो जायेंगे. छपरा में प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें डीएम राहुल कुमार, एसपी रविरंजन कुमार से गोपालगंज जिले का जायजा लेंगे.