गन्ना घटतौली के आरोप में दर्ज हुआ कांड
Advertisement
चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष समेत तीन पर केस
गन्ना घटतौली के आरोप में दर्ज हुआ कांड गोपालगंज : किसान के गन्ने की तौल में घटतौली के मामले में पहली बार सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल के खिलाफ सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चीनी मिल के कार्यपालक उपाधीक्षक आरएन त्रिपाठी, शशि केडिया और कंप्यूटर इंचार्ज डीबी सिंह को अभियुक्त बनाया गया […]
गोपालगंज : किसान के गन्ने की तौल में घटतौली के मामले में पहली बार सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल के खिलाफ सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चीनी मिल के कार्यपालक उपाधीक्षक आरएन त्रिपाठी, शशि केडिया और कंप्यूटर इंचार्ज डीबी सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महम्मदपुर थाने के भोजपुरवा गांव के मौलेश्वरी सिंह के पुत्र किसान रामेश्वर सिंह चीनी मिल में गन्ना तौल कराने गये थे.
जब उनका गन्ना कांटा पर पहुंचा, तो 37.80 क्विंटल वजन पाया गया. किसान गन्ना कम होते देख दोबारा तौल कराने पर अड़ गये. मौके पर पहुंचे किसानों और प्रबुद्ध लोगों की सूचना पर सिधवलिया के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को बुलाया गया. कांटा पर बाट रख कर वजन किया गया, तो अंतर पाया गया. पुन: कांटा की जांच के बाद वजन कराया गया, तो उनका गन्ना 42.37 क्विंटल पाया गया. किसान कार्रवाई की मांग पर अड़ Âबाकी पेज 15 पर
चीनी मिल के कार्यपालक…
गये. दो दिनों तक जद्दोजहद के बाद अंतत: पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. सिविल एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर जांच करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement