यूपी चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाके में बढ़ी गतिविधि
Advertisement
फेरीवाले कर रहे इलाके की रेकी, पुिलस सतर्क
यूपी चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाके में बढ़ी गतिविधि कप से लेकर गरम कपड़ा तक बेचनेवालों पर है नजर गोपालगंज : शहर से लेकर गांव त, गली से लेकर मुहल्ले तक जहां भी नजर दौड़ायेंगे वहां दिन में दो-चार फेरीवाले जरूर मिल जायेंगे. इन फेरीवालों में कुछ ऐसे भी लोगों के शामिल होने की संभावना […]
कप से लेकर गरम कपड़ा तक बेचनेवालों
पर है नजर
गोपालगंज : शहर से लेकर गांव त, गली से लेकर मुहल्ले तक जहां भी नजर दौड़ायेंगे वहां दिन में दो-चार फेरीवाले जरूर मिल जायेंगे. इन फेरीवालों में कुछ ऐसे भी लोगों के शामिल होने की संभावना है जो इलाके की रेकी कर रहे हैं. इस संभावना को देखते हुए देश की सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है. यूपी में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज जिले के बॉर्डर इलाके में सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है. खास कर नेपाल से कई रास्तों के जुड़ने के कारण यहां देश विरोधी गतिविधियों के पांव जमाने की संभावना को सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रही है.
केंद्रीय खुफिया एजेंसी की टीम बॉर्डर इलाके में फेरीवालों की जानकारी इकट्ठा करने में लगी है. यूपी में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से बिहार के बॉर्डर इलाके पर विशेष चौकसी है. हाल ही में हथियारों की खेप बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यहां चौकसी बढ़ा दी है.
फेरी की आड़ में मुखबिरी : फेरी की आड़ में मुखबिरी का मामला सामने आने के बाद इन पर नजर रखी जा रही है. खुफिया सूत्रों ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक गोपालगंज जिले में लगभग 982 ऐसे लोग पाये गये हैं, जो कप, प्लेट से लेकर गरम कपड़ा, चादर, कश्मीरी शाल बेच रहे हैं. ये गली-मुहल्ले में पहुंच कर रेकी करने के बाद पूरी जानकारी देश विरोधी ताकतों तक पहुंचा रहे हैं.
फेरीवालों में अधिकतर बांग्लादेशी
फेरी कर सामान बेचनेवालों में अधिकतर बांग्लादेशी हैं. अपना नाम-पता मालदा (पश्चिम बंगाल) किशनगंज, पूर्णिया तथा यूपी के सीतापुर, शाहजहांपुर तथा आजमगढ़ के रहनेवाले बताते हैं. इनमें कुछ कश्मीरी भी शामिल हैं. इनकी हर गतिविधि पर गोपनीय तरीके से नजर रखी जा रही है. खुफिया सूत्रों की मानें, तो इनमें कई लोगों की भूमिका संदिग्ध है. हाल ही में कई जगह आपसी सौहार्द बिगाड़ने की घटना हो चुकी है, जिसमें इनकी भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement