फुलवरिया : स्वतंत्रता सेनानी स्व राम नगीना राय की प्रतिमा का अनावरण शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने फुलविरया प्रखंड के रामनगीना राय उच्च विद्यालय सतई खाप में किया. स्व. राय की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्र म का आयोजन विद्यालय परिवार के तरफ से किया गया था.
मंच पर विराजमान तथा मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. मंच से केंद्रीय राज्य मंत्री ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मानव शृंखला राजनीति का मकड़जाल है. राजनीतिक मकड़जाल में अधिकारियों को मानव शृंखला में भाग लेने का आदेश दिया गया है. मंच का संचालन सेक्रेट हार्ट सैनिक स्कूल के प्राचार्य संजय सिन्हा ने किया.