Advertisement
मानव शृंखला हर कदम भरेगी नशामुक्ति का हुंकार
एंबुलेंस व मीडिया के वाहनों को रहेगी छूट वकील व मुवक्किल को नहीं होगी परेशानी गोपालगंज : नव शृंखला निर्माण के दौरान सुबह 10 बजे से तीन बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. मानव शृंखला के वैसे सभी रूट जिस रूट से होकर मानव शृंखला बनायी जानी है. उन रूटों पर वाहनों का परिचालन […]
एंबुलेंस व मीडिया के वाहनों को रहेगी छूट
वकील व मुवक्किल को नहीं होगी परेशानी
गोपालगंज : नव शृंखला निर्माण के दौरान सुबह 10 बजे से तीन बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. मानव शृंखला के वैसे सभी रूट जिस रूट से होकर मानव शृंखला बनायी जानी है. उन रूटों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. मानव शृंखला पर प्रशासनिक, पुलिस, न्यायपालिका, मानव शृंखला के आयोजन में शामिल वाहन, अापातकालीन वाहन, एंबुलेंस, अग्निशमन सेवा, पानी टैंकर, मरीजों को लेकर आने- जानेवाले एंबुलेंस, मीडिया की गाड़ियां मानव शृंखला के रूट पर चलेंगी. लेकिन इन सभी वाहनों पर मानव शृंखला से संबंधित पोस्टर एवं स्टिकर अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए. इतना ही नहीं मानव शृंखला के रूट में वकील व मुकदमे की पैरवी करनेवाले मोअक्किल को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी पायेगी. इसका ख्याल जिला प्रशासन के द्वारा रखा गया हैं.
साथ ही साथ मानव शृंखला निर्माणवाले रूटों के अलावे वैकल्पिक पथों की व्यवस्था की गयी है. वहीं मानव शृंखला के आयोजन को भव्य, आकर्षण एवं सफल बनाये जाने को लेकर केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में ही मानव शृंखला का निर्माण कराया. वहीं मानव शृंखला के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए नशामुक्त बिहार की प्रेरणा दी गयी. इस मौके पर प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा, त्रिवेणी प्रसाद, सुधाकर मिश्रा, धनंजय कुमार, संजय कुमार शर्मा, रामाशंकर सिंह, शैलेश कुमार पांडेय, जानवी पटेल, रितू तिवारी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.
सड़कों पर होगा हर कदम, मद्य निषेध का भरेगा हुंकार : गोपालगंज. आज गोपालगंज एक नया इतिहास रचेगा जिसकी तैयारी आम से खास तक है. मद्य के खिलाफ मानव शृंखला के रुप में विशाल आयोजन न सिर्फ अद्वितीय होगा बल्कि आने वाली पीढ़ी तक एक संदेश देगा कि शराब वह बुराई है जिसके खिलाफ खेत खलिहान से भी आवाज गूंज उठी है.
ऐतिहासिक कार्यक्रम शनिवार को होना है लेकिन जैसी तैयारी की गयी है उससे यह स्प्ष्ट जाहिर है कि आम से खास तक पढ़े- लिखे से अनपढ़ तक और जनता से प्रतिनिधि तक सभी सड़क पर मानव शृंखला बना मद्य निषेध की जागरूकता का अलख जगायेंगे. विगत एक माह से पूरा तंत्र शराब के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है. कहीं साइकिल रैलियों का दौर तो कही मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास, कहीं हवन तो कहीं मशाल जुलूस, रग- रग में नशा और नशा के सौदागरों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. वर्ष 2016 के अप्रैल से शराबबंदी लागू हुई, इसके पूर्व जिले का हर तबका और हर चौराहा शराब और शराबियों के दंश से कराह रहा था.
एक दशक में दो हजार से अधिक जानें गयी तो 15 हजार से अधिक अपराध शराब के नशे में हुआ. जब शराबबंदी हुई तो जिले का 85 हजार परिवार खुशियों से इस उम्मीद में झूम उठा कि उसके परिवार में अब सुकून और शांति होगी. हुआ भी. दर्जनों धंधेबाज अच्छे कामों में लग गये तो पीनेवाले कइयों ने पीना हीं छोड़ दिया. जिस घर में गाली गलौज और मारपीट होते थे वहां खुशियों का माहौल छा गया. सब कुछ के बावजूद शराब बेंचने और खरीदने का लुका छीपी का खेल अभी भी जारी है. इससे पूर्णत: निजात पाने के लिए हर तबका व्यग्र है. जिले के अधिकारियों के सान्निध्य में शनिवार को आम जनमानस मानव शृंखला के रूप में सड़क पर उतर कर न सिर्फ मद्य के खिलाफ हुंकार भरेंगे बल्कि जिले में जागरूकता के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेंगे.
गांव से शहर तक निकाली गयी मानव शृंखला जागरूकता रैली
हथुआ : मद्य निषेध को लेकर शनिवार को हथुआ प्रखंड के गांव से लेकर शहर तक मानव शृंखला जागरूकता रैली निकाली गयी. हथुआ में स्कूली बच्चों ने मशाल जुलूस निकाला. इंपीरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हथुआ बाजार के गोपाल मंदिर गेट से मशाल जुलूस निकाला. जहां हथुआ बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा व इंपीरियल के डायरेक्टर संजय कुंवर ने मशाल जला कर बच्चों को रवाना किया. जुलूस आइटीआइ मोड़, थाना चौक, जलेबिया मोड़, मेन रोड, टैक्सी स्टैंड होते हुए राज पैलेस पहुंची. मौके पर मोनालिष घोषाल,अजीत कुमार राय, रजनीश सिंह थे.
वहीं हथुआ के सारा इंटरनेशनल स्कूल मनीछापर के बच्चों ने भी मद्य निषेध के पक्ष में रैली निकाली. मौके पर डाॅ सबेया सिद्दीकी, प्राचार्या अंजना मेरी दास, संजय यादव, धर्मपाल यादव, मनन प्रसाद, मंजीत पांडेय, सुनील प्रसाद आदि थे. वहीं बरी ईशर पंचायत में भवेश चंद्र उच्च विद्यालय रेपुरा के बच्चों ने मानव शृंखला को लेकर प्रभातफेरी निकाली. मुखिया ब्रजेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखला कर रवाना किया. वहीं आदर्श कन्या मध्य विद्यालय हथुआ में हेडमास्टर रामाकांत प्रसाद के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली. इसमें हथुआ बाजार सहित बगही आदि गांव का भ्रमण किया.
शराबबंदी से महिलाओं का बढ़ा सम्मान: विधायक : उचकागांव
सूबे में शराबबंदी से जहां आमलोगों की जिंदगी में सुधार आयी है. वहीं महिलाओं का सम्मान बढ़ गया है. शराबियों द्वारा कर्ज लेकर शराब पीते थे साथ ही महिलाओं के साथ मारपीट की जाती थी.
यहां तक की नशे में शराबियों के द्वारा महिलाओं के साथ महिला उत्पीड़न, बलात्कार आदि की शिकार होती थी. लेकिन सरकार ने इसको गंभीरता से लेते हुए पूरे बिहार में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू कर दी. इससे प्रदेश में शराब के आदी लोग आज अपना रोजगार कर परिवार की खर्च चला रहे हैं. वहीं महिलाओं को भी सम्मान दे रहे हैं.उक्त बातें हथुआ विधायक सह सतारूढ़ दल के सचेतक रामसेवक सिंह ने कांधगोपी पंचायत के जीन बाजार में मानव शृंखला को लेकर आयोजित सभा में कहीं. सभा को जिला सचिव अभय कुमार मिश्र उर्फ बबलू मिश्र, डाॅ ललन राय, मुखिया प्रतिनिधि श्रीराम सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया. मौके पर सत्येंद्र शर्मा, डबलू सिंह, अर्चना मिश्रा, रमेश कुमार सिंह, शकुंतला देवी आदि थे.
मद्य निषेध को लेकर मानव शृंखला का हुआ पूर्वाभ्यास
बरौली : हला बिशुनपुरा हाइ स्कूल में हेडमास्टर की अध्यक्षता में हवन यज्ञ कराया गया तथा बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. हवन के माध्यम से सभी लोगों ने नशामुक्त जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया, वहीं भड़कुईया कन्या प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने हेडमास्टर गीता कुमारी की देखरेख में रैली निकाली. थाना चौक स्थित चिल्ड्रेंस ग्रोविंग स्कूल में बच्चों ने मानव शृंखला से भारत का मानचित्र बना कर अद्भुत नजारा पेश किया. शाम को नगर क्षेत्र में बीडीओ कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधि एवं नगर वासियों ने मशाल जुलूस निकाला जो थाना चौक से होते हुए पूरे बाजार मे घुमा. इसके अलावा सलेमपुर पूर्वी, बघेजी एवं देवापुर पंचायत में भी मशाल जुलूस निकाला गया.
जागरूकता को लेकर छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी : उचकागांव़ मद्य निषेध के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम को लेकर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया.
लाइन बाजार पंचायत के अमठा गांव स्थित करपालो बालिका हाइ स्कूल की छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल कर अमठा, लाइन बाजार एवं कई गांवों में लोगों को जागरूक किया. वहीं रघुआ जमसड़ गांव स्थित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भी प्रभातफेरी निकाली तथा जमसड़, जमसड़ी, त्रिलोकपुर, रघुआ आदि गांवों में जा कर लोगों को मानव शृंखला के प्रति जागरूक किया. मौके पर रमेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मनोज सिंह, जया कुमारी, संगीता कुमारी, नंदनी पांडेय, बीरबल कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement