गोपालगंज : उत्तरप्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने बॉर्डर इलाके में चौकसी बढ़ा दी है. इसके लिए जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया है. एसपी रविरंजन कुमार ने यूपी बॉर्डर से जुड़े थानों को 24 घंटे सतर्क रहने का आदेश दिया है. कुचायकोट, विशंभरपुर, गोपालपुर, कटेया, भोरे, विजयीपुर और श्रीपुर […]
गोपालगंज : उत्तरप्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने बॉर्डर इलाके में चौकसी बढ़ा दी है. इसके लिए जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया है. एसपी रविरंजन कुमार ने यूपी बॉर्डर से जुड़े थानों को 24 घंटे सतर्क रहने का आदेश दिया है. कुचायकोट, विशंभरपुर, गोपालपुर, कटेया, भोरे, विजयीपुर और श्रीपुर ओपी को विशेष वाहन जांच अभियान चलाने को कहा गया है. कुचायकोट और विशंभरपुर थानों की पुलिस ने मंगलवार से वाहनों की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस डिक्की, बैग, कार्टन आदि की जांच कर रही है.
एंबुलेंस और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों में बत्ती व नेम प्लेट लगा कर भी चुनाव में मादक पदार्थों की तस्करी किये जाने की आशंका है. इसको लेकर पुलिस नीले और लाल बत्ती वाले वाहनों की भी जांच कर रही है.
कंस्ट्रक्शन कंपनियों की सुरक्षा बढ़ी : जिले में सड़क और पुल निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के बेस कैंप में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. खासकर बैंकुंठपुर और महम्मदपुर के इलाकों में काम कर रही कंपनियों के बेस कैंप में पुलिस की चौकसी बढ़ायी गयी है. बेस कैंप में सुरक्षा की मॉनीटरिंग संबंधित थानों को करने का आदेश दिया गया है. नक्सलग्रस्त इलाकाें को देखते हुए पुलिस की गश्ती बढ़ायी गयी है.
उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर वाहनों की जांच करती पुलिस.