साइबर क्राइम . न कॉल आया, न ही किसी को पासवर्ड बताया, फिर भी हो गयी ऑनलाइन खरीदारी
Advertisement
हर रोज तीन ग्राहक हो रहे शिकार
साइबर क्राइम . न कॉल आया, न ही किसी को पासवर्ड बताया, फिर भी हो गयी ऑनलाइन खरीदारी न कॉल आया, न किसी को पासवर्ड बताया, इसके बाद भी खाते से किस्तों में लाखों की ऑनलाइन खरीदारी हो गयी. यह घटना सिर्फ एक-दो ग्राहकों के साथ नहीं, बल्कि नोटबंदी के बाद करीब 60 ऐसे उपभोक्ता […]
न कॉल आया, न किसी को पासवर्ड बताया, इसके बाद भी खाते से किस्तों में लाखों की ऑनलाइन खरीदारी हो गयी. यह घटना सिर्फ एक-दो ग्राहकों के साथ नहीं, बल्कि नोटबंदी के बाद करीब 60 ऐसे उपभोक्ता हैं, जो ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं.
सासामुसा
नोटबंदी के बाद
गोपालगंज : में साइबर अपराधी सक्रिय हो गये हैं. इनकी नजर आपके बैंक खातों पर है. साइबर अपराधियों का बैंक खातों से पैसे निकासी करने का ट्रेंड भी बदल गया है. पहले कभी आधार लिंक के बहाने तो कभी एटीएम एक्सपायर होने के बहाने वे आम जनता से फोन कर जानकारियां ले रहे थे. इसके बाद वे उन खातों से पैसे उड़ाते थे.
लेकिन, हाल के दिनों में साइबर अपराधियों का न तो कॉल आ रहा, न किसी से पासवर्ड पूछा जा रहा है, फिर भी खाते से किस्तों में लाखों की ऑनलाइन खरीदारी हो जा रही है. पिछले 20 दिनों में बैंक ऑफ इंडिया के खाते से बिना कॉल और जानकारी लिये ही लाखों रुपये की ऑनलाइन खरीदारी हो गयी है. नोटबंदी के बाद करीब 60 ऐसे बैंक ग्राहक हैं, जिनके खाते से ऑनलाइन खरीदारी की गयी है. इनमें बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखाओं के 42 ग्राहक शामिल हैं. साइबर क्राइम के अधिकतर मामलों में पुलिस भी शिकायत दर्ज करने से कतरा रही है.
ये बातें कभी न करें साझा : बैंक की खाता संख्या, एटीएम पिन, वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी), सीवीवी नंबर (एटीएम के पीछे तीन अंक), आधार नंबर की जानकारी कभी भी किसी को नहीं देनी चाहिए.
केस- एक
पूर्व विधायक भी हुए शिकार
राजद के पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू के खाते से पिछले सप्ताह 72 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गयी. नगर थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने अबतक इस मामले का खुलासा नहीं किया है. पूर्व विधायक को बैंक खाता बंद कराना पड़ा.
केस दो
30 हजार की कर ली खरीदारी
कुचायकोट के मटिहनिया गांव के चंचल कुमार के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 30 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी तीन दिन पहले कर ली गयी. बैंक में सूचना देने पर खाते को बंद कराया गया. पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की है.
केस तीन
22 हजार की ऑनलाइन खरीदारी : कुचायकोट के रहनेवाले छात्र निर्भय कुमार का बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. छात्र के खाते से सोमवार को 22 हजार पांच सौ रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गयी. पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया.
केस चार
छात्रा भी हुई साइबर क्राइम का शिकार : कुचायकोट थाना क्षेत्र के इशवापुर की छात्रा गुड्डी कुमारी का बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में खाता है. गत 20 दिसंबर को खाते से 15 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी साइबर अपराधियों ने कर ली. नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया. पुलिस ने अबतक प्राथमिकी दर्ज भी नहीं की है.
नोटबंदी के बाद बढ़ा साइबर अपराध
बैंक नहीं मांगता जानकारी
जिला अग्रणी बैंक के मैनेजर अनिल कुमार के मुताबिक ग्राहक से संबंधित खातों की गुप्त जानकारी कभी बैंक नहीं मांगता है. फोन पर बैंक के किसी भी कर्मचारी द्वारा गुप्त जानकारी मांगने का अधिकार भी नहीं है. इसलिए कोई भी जानकारी शेयर न करें. आशंका होने पर बैंक में संपर्क करें.
अनिल कुमार
साइबर क्राइम के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. लोगों को भी बैंक संबंधी जानकारी देने में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. एटीएम और बैंक में संदिग्धों पर पुलिस निगरानी रख रही है.
रविरंजन कुमार, एसपी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement