विजयीपुर : विजयीपुर में चोरों ने एक मठ से तीन करोड़ रुपये की प्राचीन मूर्तियां चोरी कर लीं. इस दौरान मठ के महंत और उनके चेले पर चाेरों ने जानलेवा हमला भी किया. उनके घायल होने के बाद चोरों ने उन्हें बंधक बना कर नशीला इंजेक्शन देकर घटना को अंजाम दिया. सुबह मंदिर पहुंचे लोगों […]
विजयीपुर : विजयीपुर में चोरों ने एक मठ से तीन करोड़ रुपये की प्राचीन मूर्तियां चोरी कर लीं. इस दौरान मठ के महंत और उनके चेले पर चाेरों ने जानलेवा हमला भी किया. उनके घायल होने के बाद चोरों ने उन्हें बंधक बना कर नशीला इंजेक्शन देकर घटना को अंजाम दिया. सुबह मंदिर पहुंचे लोगों ने महंत और उनके चेले को बंधन मुक्त किया और घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. जानकारी होने पर लोग आक्रोशित हो गये.
मौके पर पहुंची पुलिस ने महंत एवं उनके चेले को अस्पताल में भरती कराया. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है खापे गांव के पास प्राचीन चरखिया मठ है. रोज की तरह संध्या पूजा के बाद मंदिर का द्वार महंत प्रेमचंद दास द्वारा बंद कर दिया गया. उसके बाद वे और उनके चेले राजू राजभर मंदिर के पास बनी कुटिया में सोने चले गये. रात के लगभग 10.30 बजे मंदिर के अंदर कुछ आवाज सुन कर दोनों की नींद खुल गयी. वहां जाकर देखा तो आधा
महंत को बंधक बना मठ…
दर्जन चोर मंदिर का दरवाजा तोड़ कर मूर्तियों की चोरी कर रहे थे. विरोध करने पर चोरों ने दोनों को मारपीट कर पहले तो घायल कर दिया. बाद में उन्हें रस्सी से बांध कर नशीला इंजेक्शन दे दिया, जिससे वे बेहोश हो गये. उसके बाद चोरों ने मंदिर में रखीं राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्तियों के अलावा राम गोपाल, लड्डू गोपाल सहित कुल चार मूर्तियों चोरी कर ली. सुबह जब मंदिर में लोग पूजा करने गये, तो घटना की जानकारी हुई. बता दें कि इससे पूर्व भी इस मठ से मूर्तियों की चोरी हो चुकी है. वहीं मौके पर पहुंचे विजयीपुर थानेदार पंकज कुमार ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनके बयान पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस फिलहाल चोरों की तलाश में जुट गयी है.