कुचायकोट : कुचायकोट में जदयू के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को हुआ. विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय एवं जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया. कुचायकोट बाजार के तिवारी मार्केंट में कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए करते हुए विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही कार्यक्रम का आयोजन करती है.
इन्हीं कार्यकर्ताओं में से सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी के द्वारा जिम्मेवारी सौंपी जाती है. इस मौके पर प्रो त्रिभुवन सिंह, सारण स्नातक निर्वाचन के संभावित प्रत्याशी विरेंद्र नारायण यादव, चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा, अरविंद पटेल, प्रखंड अध्यक्ष मो तौहीद, सुराजी यादव, दुर्गा सिंह, श्यामबिहारी पांडेय, सुधीर पांडेय, बालाजी तिवारी आदि मौजूद थे, जबकि