कुचायकोट : कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास का आयोजन बीडीओ दृष्टि पाठक के द्वारा किया गया था जिसमें स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, सीओ अमित रंजन, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, वीरेंद्र नारायण यादव, बीइओ हरेंद्र दूबे, अरविंद पटेल, प्रखंड अध्यक्ष मो तौहीद मौजूद थे. वहीं, हजारी लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिवन सागर के छात्र-छात्राओं के द्वारा
साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली को विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने रवाना किया. इस मौके पर जीपीएस एलबी पंडित, प्रखंड समन्वयक आरएन प्रसाद, बीआरपी उमर शबनम, अशरफ अंसारी, शिक्षक प्रतिमा कुमारी, सरोज कुमारी, गीता कुमारी, पंकज शुक्ल, भुनेश्वर शुक्ल, आलोक श्रीवास्तव, एसजीएसके अमरेंद्र कुमार दूबे, सत्यनारायण प्रसाद, सुमित कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.