गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के वृदांवन गांव में सार्वजनिक होलिकादहन की जमीन पर भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा किया गया है. इस अवैध कब्जे को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता फूलदेव सिंह ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, हथुआ के यहां मामला दर्ज कराया है.
होलिकादहन की जमीन पर माफियाओं का कब्जा
गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के वृदांवन गांव में सार्वजनिक होलिकादहन की जमीन पर भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा किया गया है. इस अवैध कब्जे को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता फूलदेव सिंह ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, हथुआ के यहां मामला दर्ज कराया है. इसमें पाया […]
इसमें पाया गया कि खाता नं 352 खेसरा नं 4622 रकबा 32 डिसमिल जमीन भूदान यज्ञ कमेटी से सेटिंग कर पंचदेवरी प्रखंड में कार्यरत लिपिक योगेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी रमावती देवी के नाम 25 डिसमिल का परचा ले रखा है. सरकारी कर्मचारी को भूदान यज्ञ कमेटी से परचा कैसे दिया गया यह जांच का विषय है. इस जमीन का परचा लेने के बाद होलिकादहन की जमीन पर भी कब्जा किया गया है.
लोक निवारण पदाधिकारी ने 27 अगस्त, 2016 को थावे के सीओ को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement