गोपालगंज : अ गर इरादा बुलंद हो, तो सफलता जरूरत मिलती है. गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के छोटका बढ़ेया गांव के दिलीप कुमार सिंह के जज्बे ने कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है. खुद के रोजगार के साथ दूसरों को नौकरी मिल सके, इसलिए रेलवे में क्लर्क की नौकरी को छोड़ दी. उसने परिवार में विरोध के बावजूद वर्ष 2003 में मुरगी दाना की फैक्टरी खोल दी. कम पूंजी में खुली फैक्टरी आज बिहार-यूपी के लिए मिसाल बन गयी है. दिलीप कुमार सिंह स्नातक के साथ आइटी इंजीनियर हैं.
Advertisement
नौकरी छोड़ खोली फैक्टरी, दे रहे रोजगार
गोपालगंज : अ गर इरादा बुलंद हो, तो सफलता जरूरत मिलती है. गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के छोटका बढ़ेया गांव के दिलीप कुमार सिंह के जज्बे ने कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है. खुद के रोजगार के साथ दूसरों को नौकरी मिल सके, इसलिए रेलवे में क्लर्क की नौकरी को छोड़ दी. उसने […]
स्नातक पूरा करते ही रेलवे में क्लर्क की नौकरी मिली. वह बताते हैं कि गांव के युवाओं को बेरोजगार देख अकेले नौकरी की इच्छा नहीं थी. इसलिए क्लर्क की नौकरी को छोड़ कर मांझा प्रखंड के वृतिटोला में हरिओम फिड्स नामक दाना फैक्टरी खोल दी. महज 15 लाख रुपये से फैक्टरी का कारोबार शुरू किया था. आज इस फैक्टरी में करीब दो सौ बेरोजगार काम कर रहे हैं. मांझा के अलावा यूपी के गोरखपुर में दाना फैक्टरी चल रही है. खुद के कारोबार शुरू कर दिलीप इलाके में लोगों के बीच मिसाल बन गये हैं.
फैक्टरी के लिए पिता का मिला साथ : रेलवे में क्लर्क की नौकरी छोड़ने के बाद फैक्टरी खोलने के लिए पिता उपेंद्र सिंह का साथ मिला. परिवार के अन्य सदस्य दाना फैक्टरी खोलने का विरोध करते थे. दिलीप बताते हैं कि परिवार में अधिकतर सदस्य नौकरी करते हैं. कारोबार के क्षेत्र में किसी तरह का मुकाम हासिल नहीं होने के कारण फैक्टरी खोलने का विरोध करते थे, जबकि पिता ने हौसला बुलंद किया.
बिहार व यूपी में खुली दाना फैक्टरी में दो सौ लोगों को दिया रोजगार
हरिओम फिड्स के नाम से चल रही फैक्टरी
बिहार के हर जिले में होती है आपूर्ति
दिलीप कुमार बताते हैं कि पहले दाना की मांग नहीं थी. लेकिन, आज के दौर में बिहार के हर जिले में मुरगी दाना की सप्लाइ हो रही है. मांग के अनुरूप आपूर्ति की जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में मुरगी दाना की मांग होते देख गोरखपुर में हरिओम फिड्स का यूनिट खोला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement