नशे में धुत रहनेवाले नंद कुमार की शराबबंदी ने बदल दी जिंदगी
Advertisement
शराब ने किया था अंधेरा, अब जिंदगी में आयी रोशनी
नशे में धुत रहनेवाले नंद कुमार की शराबबंदी ने बदल दी जिंदगी फुलवरिया : शराब की लत ने नंदकुमार की जिंदगी बेहाल कर रखी थी,पर जब शराब छूटी, तो पूरे परिवार को मानों पंख लग गये. नंद कुमार की कमाई के बदौलत उसके परिवार की गाड़ी अब ठीक-ठाक चलने लगी है. जो बच्चे कभी भूख […]
फुलवरिया : शराब की लत ने नंदकुमार की जिंदगी बेहाल कर रखी थी,पर जब शराब छूटी, तो पूरे परिवार को मानों पंख लग गये. नंद कुमार की कमाई के बदौलत उसके परिवार की गाड़ी अब ठीक-ठाक चलने लगी है. जो बच्चे कभी भूख से बिलबिलाते थे, वे आज भरपेट भोजन कर पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं. नंद कुमार की जिंदगी आज खुशहाल है. यह कहानी फुलवरिया प्रखंड के फुलवरिया गांव की दलित बस्ती में रहने वाले नंद कुमार साह की है. उसके शराब पीने से पूरा परिवार बिखर गया था. उसे तीन पुत्र और एक पुत्री है, जो पिता की शराब की लत के कारण भुखमरी के कगार पर आ गये थे. पूरे दिन शराब के नशे में धुत रहने वाला नंद कुमार अपने बच्चों का पेट भी नहीं भर पाता था. तभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी.
नंदकुमार साह की पत्नी कुंती देवी बताती है कि मेरे पति शराब के आदी थे. मेरे तीन बच्चे हमेशा दहशत में होते थे. शराब पीकर जब आते थे, तब घर में रखीं भगवान की मूर्तियाें तक को तोड़ देते थे. हम बच्चों को लेकर मंदिरों में जाकर विनती करते थे. कई तरह के व्रत भी किये. लेकिन उनकी शराब की लत नहीं गयी. हालांकि विश्वास था कि कभी-न-कभी चमत्कार होगा और पति को शराब की लत से मुक्ति मिल जायेगी और ऐसा ही हुआ. आज नंद कुमार के घर के लोग चैन से रहते हैं.
गुजारे के लिए पति-पत्नी दोनों बाहर जाकर मजदूरी भी करते हैं. पहले घर से बाहर जाकर काम को लेकर नंद कुमार हमेशा अपनी पत्नी को टोका करता था. अब काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है. पूर्ण शराबबंदी के बाद नंद कुमार अब नियमित रूप से मजदूरी करने जाता है और साथ ही साथ पूरे परिवार का भी ख्याल रखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement